November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर : खबर का हुआ असर, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने संज्ञान में लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को फटकार लगाई और मेडिकल कॉलेज  के प्रबंधन को फोन पर उन्हें कहा की मेडिकल कॉलेज में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की मूर्ति में तुरंत सम्मान पूर्वक माल्यार्पण किया जाए आज 15 अगस्त है इस तरह से भूल नहीं होनी चाहिए थी।

दरअसल मेडिकल कॉलेज रायपुर में आज स्वतंत्रता दिवस पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के मूर्ति पर एक माला भी माल्यार्पण नहीं किया गया, भूल गए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के नाम से मेडिकल कॉलेज है और जहां पर पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की मूर्ति है वहीं पास ही में आज सुबह झंडा फहराया गया है लेकिन प्रबंधन कि यह बड़ी लापरवाही है भूल गए नेहरूजी के बलिदान को। प्रबंधन ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करना सम्मान करना ही भूल गए।

आज़ादी के इस अमृतमहोत्सव में जिस तरह समूचे देश में भारतवासी शहीद वीरों और महापुरुषों का सम्मान कर रहे हैं लेकिन  मेडिकल कॉलेज प्रबंधन  की घोर लापरवाही सामने आई है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस बात की भी सुध नहीं रही कि इस परिसर में लगी नेहरू जी की यह मूर्ति भी सम्मान की हकदार है।

हम बता दें कि आज दोपहर बाद डॉ नरेश साहू ने जब देखा की पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की  मूर्ति में माल्यार्पण दिखाई नहीं दिया, खाली देखकर तो उन्होंने तुरंत एक माला खरीद के लाकर पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की मूर्ति में सम्मान पूर्वक माल्यार्पण की।

आज 15 अगस्त है स्वतंत्रता दिवस है , स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान लोगों को नहीं भूलनी चाहिए ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT