November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

आरंग– ग्राम पंचायत खमतराई 6.50 लाख के लागत से सामुदायिक भवन एवम 7 लाख के शाला मैदान समतली करण का कार्यक्रम भूमिपूजन सम्पन्न हुआ, क्षेत्र के विधायक व प्रदेश यशस्वी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने क्षेत्र लगातार विकास का सौगात दी रहे है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता थानसिंह साहू जिला पंचातय सदस्य रायपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में डेजीरानी जांगड़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग  पोषण साहू सरपंच  गौरव चंद्राकर जोन प्रभारी  माणिक साहू उपसरपंच धर्मेन्द्र साहू,अध्यक्ष हाई स्कूल  हरि राम साहू अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई ने किया।

मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन ने कहा हमारे मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में 19 संकुल से 48 संकुल विकास खंड बनाया गया, साथ मंत्री जी विकास की गंगा अनवरत बह रही ग्राम मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना तहत प्रत्येक गांव के शासकीय भवन को कंक्रीट सड़क से बनाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज सामुदायिक भवन एवम शाला खेल मैदान का भूमिपूजन हो रहा है, आप सभी को बधाई एवं मंत्री जी के मार्ग दर्शन में विकास की नींव औऱ रखी जाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती अनिता थानसिंह साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया स्कूल खोलने की अब 15 माह बाद स्कूल प्रारम्भ होने पर सभी बच्चो व शिक्षको को बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में कार्य करने की बात कही विशिष्ट अथिति  गौरव चंद्राकर  पोषण साहू सरपंच  चिंताराम बेलगहे शिक्षाविद ने भी अपने विचार रखे,कार्यक्रम का संचालन  भूषण जलछत्री ने किया। उक्त कार्यक्रम में खमतराई , प्राचार्य सी एल एनेश्वरी,तारकेश्वर डड़सेना, शुभांषु साहु, नरसिंग दास मानिकपुरी संकुल समन्यवक हरीश दीवान पंचायत के पंच गण भूपेंद्र साहू, चंदू साहू,वोमन साहू,संतराम यादव,करुणा यादव,पूर्णिमा साहू,कुमारी लोधी, सनत साहू,सीताराम साहू,बिशन लहरी,सुकदेव बेलगहे, चिंताराम बेलगहे,कृपाराम साहू ,हरिराम साहू,असवन यादव, कल्याण डहरिया,सुशील लहरी,हितेश साहू,विनोद यादव,सुनीता साहू,फुलमत बाई साहू,पार्वती लोधी,दुकलहीन यादव रजनी साहू सहित शाला विकास समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन सचिव कल्याण डहरिया ने किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT