November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के अंतर्गत आने वाले डेंगू प्रभावित क्षेत्र रामकुण्ड की उच्छला तालाब बस्ती, नगर निगम कॉलोनी समता कॉलोनी, गोयल हॉस्पिटल का सघन निरीक्षण कर डेंगू पीडितों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी, चिकित्सकगणों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. महापौर श्री ढेबर ने निगम सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष  रितेश त्रिपाठी, जोन क्रमांक 7 के जोन अध्यक्ष  मनीराम साहू,शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के पार्षद  दीपक जायसवाल,रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  सूर्यमणि मिश्रा,जोन 7 के जोन कमिश्नर  महेन्द्र पाठक, निगम स्वास्थ्य अधिकारी  विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही सहित सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में रामकुण्ड क्षेत्र में घर- घर जाकर डेंगू के प्रति वार्डवासियों को जोन अध्यक्ष  साहू, एमआईसी सदस्य  त्रिपाठी, पार्षद  जायसवाल, राविप्रा उपाध्यक्ष  मिश्रा सहित निगम अधिकारियों के साथ जसगरूक बनाया. महापौर  ढेबर ने कूलरों में पानी का जमाव देखकर तत्काल लोगों से कूलरों में जमा पानी खाली करवाया एवं कूलरों को सूखा रखने कहा. महापौर  ढेबर ने सघन जनजागरण अभियान के दौरान लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिये शरीर को पूरी तरह ढँककर रखने वाले पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, ताकि सुरक्षा हो सके. घर पर ही डेंगू को प्रभावी तरीके से सहजता से रोका जा सकता है. कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली कर दें. डेंगू का मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में ही पनपता है. कहीं पर भी विशेषकर अपने घर में अथवा आसपास के क्षेत्र में पानी का जमाव कदापि ना होने दें. मनी प्लांट, गमलों, टायरों, टूटे हुए ढक्कनों, बर्तनों, नारियल के खोल कहीं भी बून्द भर भी साफ पानी का जमाव ना होने दें. यदि कहीं भी पानी का जमाव दिखे, तो इसकी जानकारी तत्काल नगर निगम को देवें, ताकि तत्काल पानी के जमाव की समस्या दूर की जा सके एवं मच्छरों के लार्वा को तत्काल वहीं पर नष्ट किया जा सके. महापौर  एजाज ढेबर के निर्देश पर 13 अगस्त से नगर निगम के सभी 10 जोनों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा चिकित्सकों की टीम भेजकर नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निःशुल्क डेंगू जाँच परीक्षण शिविर लगाये जायेंगे. कोई भी नागरिक शिविर में जाकर अपनी निःशुल्क डेंगू जाँच करवा सकता है. महापौर ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी नागरिकों से निःशुल्क डेंगू जाँच शिविर में जाकर डेंगू जाँच करवाने का आव्हान किया है. महापौर  ढेबर ने स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक रूप से सभी वार्डों में एन्टी लार्वा, फागिंग अभियान चलाने सहित डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाने अभियान चलाने निर्देशित किया है. प्रत्येक रविवार को विशेष अभियान चलाकर सभी को डेंगू के प्रति सतर्क एवं जागरूक बनाने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता एवं जागरूकता के साथ कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने अधिकारियों को निर्देश दिये हैँ.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT