November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव से मांग की है की चुनाव पूर्व किये हुए वादे को पूरा करते हुए दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करें ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की गत 21 जुलाई से कोरोना काल एवं बरसात के इस भीषण समय में दिवंगत शिक्षक परिवार की महिलाएं धरना स्थल पर धरना दे रही हैं लेकिन भूपेश सरकार की संवेदनहीनता के कारण इस पर निर्णय नहीं हो पा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की संविलयन के पूर्व दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति हेतु बी एड, डी एड एवं टीईटी की अनिवार्यता रखना दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों के साथ अन्याय एवं पक्षपातपूर्ण व्यवहार है इस कोरोना काल में सभी आश्रितों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है उन्होंने कहा की बीएड ,डीएड एवं टीटी की अनिवार्यता नियुक्ति पश्चात भी एक अवधि के अंदर कराई जा सकती है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की है कि बी एड ,डीएड एवं टीईटी की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए सभी दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी एवं सहायक शिक्षकों के पद एवं प्रयोगशाला शिक्षक के पदों पर एवं पंचायत सचिव के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT