जान की परवाह किये बिना पुलिसकर्मी करते हैं नागरिकों की सुरक्षा – अवस्थी
HNS24 NEWS August 2, 2021 0 COMMENTSरायपुर 2 अगस्त । नागरिकों की सुरक्षा पुलिस बल का प्रथम कर्तव्य है। उनकी सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। एक ओर हमारे जवान नक्सल इलाके में वीरतापूर्वक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। उक्त बातें डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को संबोधित करते हुये कहीं। अवस्थी ने आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न घटनाओं में शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के सदस्य हैं। आपके परिजनों की मृत्यु के बाद आप हमारी जिम्मेदारी हैं।
इसके साथ ही कुछ अनुकंपा नियुक्ति के पात्र परिजनों ने ऊंचाई में छूट में मांग की, उन्हें भी ऊंचाई में छूट प्रदान की गयी। कार्यक्रम में एडीजी हिमांशु गुप्ता, एआईजी वाय पी सिंह भी उपस्थित रहे।
इन्हें मिली अनुकम्पा नियुक्ति आदेशः- कुशाग्र उसेण्डी, बाल आरक्षक वृषभ कुमार, विनिता शर्मा, कु0 आकांक्षा दाण्डवेकर, कमलवती मण्डावी, चिंतेश्वरी सलाम, कबीर नाग, समीर उईके, बाल आरक्षक चन्द्रसेन साहू, बिस्तुरी सिंह, जयश बारलो, नेहा, ईश्वरी पटेल, उदित पटेल, कुमारी नीतू कंवर, नेहा पाण्डेय, गीतेश यादव, हेमकुमार मांजरे, सेवन्तीन फरस, कु0 रजनी रामपुरे, बाल आरक्षक कु0 आकांक्षा बरूआ, पीयुस कुमार ताती।
इन्हें मिली ऊंचाई में छूटः- कुमारी सरिता, जानकी बाई, संजय कुमार सेन, बाल आरक्षक हनी सिरमौर, रामकुंवर, कु0 स्वाती कुर्रे, आशा मिंज, प्रमिला देवी, गायत्री कुमारी, सीमा यादव, माधवी साहू, विमला चौधरी, जाग्रति यादव, सत्येन्द्र दास, यनिता गंगेश, बाल आरक्षक 425/1 कु0 ममता केरकेटटा, ममता अनंत।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल