ए.टी.एम. बूथ में लगे मशीन को तोड़कर नगदी रकम चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS July 20, 2021 0 COMMENTSरायपुर : रूपेन्द्र कुमार साहू ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टी.एस.आई. प्राईवेट कम्पनी रायपुर में जिला कार्यपालक मशीनरी के पद पर कार्य करता है। कम्पनी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का ए.टी.एम. मशीन कई स्थानों पर लगाया गया है जिसमें एक ए.टी.एम. मशीन फाफाडीह ओम काम्पलेक्स में वाल्टेयर रेल्वे क्रासिंग के पास लगा हुआ है। दिनांक 16.07.2021 को सुबह 11ः00 बजे करीबन ए.टी.एम. मशीन में कैश डालने वाली टीम फाफाडीह ओम काम्पलेक्स के ए.टी.एम. गये थे। इसी दौरान पता चला की कोई अज्ञात चोर ए.टी.एम. मशीन के शटर को तोड़कर नगदी रकम 20,000 रूपये चोरी कर ले गया है तथा ए.टी.एम. बुथ में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का एंगल घुमा दिया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमंाक 87/21 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर राजेश देवदास को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना देवेन्द्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं ए.टी.एम. मशीन में कैश डालने वाले लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये एक्टिवा वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर एक्टिवा वाहन के स्वामी की पतासाजी करते हुये रावाभांठा खमतराई निवासी आजाद मोहम्मद को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह मूलतः जिला नूहु हरियाणा का निवासी है, जो विगत 05 – 06 वर्षो से ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा खमतराई रायपुर में रहकर ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध मंे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी आजाद द्वारा बताया गया कि उसके 03 साथी हरियाणा से रायपुर आकर उसके किराये के मकान में रूके थे तथा ए.टी.एम. बूथांे की जानकारी आजाद द्वारा ही अपने साथियों को दी गई थी। चारों आरोपी मिलकर देवेन्द्र नगर, खमतराई एवं कबीर नगर स्थित ए.टी.एम. बूथ में लगे कुल 05 मशीन को तोड़कर नगदी रकम चोरी किये थे। रकम चोरी करने के बाद आरोपी के तीनों साथी हरियाणा फरार हो गये। टीम द्वारा घटना में शामिल तीनों आरोपी की लगातार पतासाजी की जाकर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपी आजाद मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन, नगदी 2,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
आजाद मोहम्मद पिता दीन मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी ग्राम नयी तहसील व थाना कुन्हाना जिला नुहू हरियाणा हाल पता – ट्रांसपोर्ट नगर रावाभांठा खमतराई रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल