फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन और 1 माह के अंदर प्रकरण का निराकरण करने की मांग : प्रदीप साहू
HNS24 NEWS July 10, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ दिनांक 10 जुलाई 2021 अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा प्रदेश में महिला अपराध तेजी से बढ़ रहा है, प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़खानी, हिंसा, मारपीट, धमकी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या आदि आम बात हो गई है। इसी कड़ी में विगत दिनों बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम महमंद में एक नाबालिक बेटी के साथ दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार कर वीभत्स हत्या कर दिया है। उक्त घटना से छत्तीसगढ़ एक बार फिर से शर्मशार हो गया। उक्त घटना के बाद से छत्तीसगढ़ की बहन बेटियां डर के मारे घर से निकल नहीं रही है, डरी और सहमी हुई है ऐसी स्थिति में दुष्कर्मियों की एक ही सजा होनी चाहिए मौत। उक्त घटना को लेकर आज अजीत जोगी युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में विधि मंत्री मोहम्मद अकबर से उनके निवास में जाकर भेंट किया और घटना को एक माह के अंदर निराकरण के लिए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट की गठन करने की मांग की ताकि दुष्कर्मियों को फांसी तक पहुंचाई जा सके।
प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर विधि मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा ऐसे कृत्य के लिए छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं है ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
आज मुख रूप से अजित जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू,जिला अध्यक्ष अजय देवांगन तरुण सोनी जोगी छात्र संग़ठन जिला अध्यक्ष अविनाश साहू सन्नी तिवारी,राजा बंजारे,लोकसभा अध्यक्ष सौरभ पांडेय,मन्सु निहाल, योगेन्द्र देवांगन ,रोहित नायक, संजू धीवर,मो.अफसर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।