November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर-  खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित एक निजी स्कुल में कार्यरत है। प्रार्थिया के मोबाईल नंबर व व्हाट्सएप में कुछ दिनों से अंजान मोबाईल नंबर $1(918)372-2405, $1(856)656-4235 एवं $1(205)286-6730 से कॉल व मैसेज कर गाली-गलौच एवं मारने की धमकी दी जा रही है तथा नंबर में कॉल करने पर कॉल नहीं लगता है। मैसेज में जिस भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वह काफी निदंनीय है। इसके साथ ही उक्त नंबरों से स्कुल में कार्यरत अन्य शिक्षकों को भी धमकी दी जा रहीं है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 328/21 धारा 509ख भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी खमतराई विनीत दुबे को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ करते हुये घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित अन्य पीड़ितों से विस्तृत पूछताछ किया गया। जिन नंबरों से प्रार्थिया एवं पीड़ितों को कॉल व मैसेज किये जा रहे थे, उन नंबरों को विश्लेषण हेतु सायबर सेल भेजा गया। सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा उक्त नंबरों का लगातार विश्लेषण करते हुये मोबाईल नंबर के धारक की पहचान सुनिश्चित की गई तथा जानकारी थाना खमतराई पुलिस की टीम को दी गई। जिस पर थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त मोबाईल नंबर के धारक की पतासाजी कर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि वह स्वयं उसी निजी स्कुल में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत था जो इस वर्ष उस स्कुल से टी.सी. निकाल लिया है। स्कुल में अध्ययन के दौरान स्कुल के शिक्षकों द्वारा अपचारी बालक को स्कुल ड्रेस पहनने एवं अनुशासन में रहने बालने पर अपचारी बालक शिक्षकों से विवाद करता था। इसी बात का बदला लेने के लिये अपचारी बालक द्वारा एप के माध्यम से कॉल स्पूफिंग कर स्वयं की पहचान छिपाते हुये उक्त मोबाईल नंबर से स्कुल में कार्यरत प्रार्थिया एवं अन्य शिक्षकों को उनके मोबाईल फोन पर कॉल व मैसेज कर धमकी दिया जाता था। अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
स्कुल/कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों, अपराधिक तत्वों सहित अन्य व्यक्ति जो इस प्रकार के एप या अन्य तरीकों का उपयोग कर किसी व्यक्ति को परेशान कर अपराध करते है और ऐसा सोचते है कि वह बच जाएंगे पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाएगी। ऐसे लोगों को रायपुर पुलिस द्वारा समझाईश दी जाती है कि पुलिस के पास ऐसे कई तरीके है जिससे इस प्रकार के आरोपियों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसलिए इस प्रकार का कोई भी अपराध करने से बचे।
गिरफ्तार – एक अपचारी बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी खमतराई, उपनिरीक्षक अजय झा थाना खमतराई, सायबर सेल से म.आर. बबीता देवांगन, आर. टेक सिंह, आर. रवि प्रभाकर एवं आर. सुदीप मिश्रा थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT