November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : खाद व यूरिया की किल्लत के संबंध में जानकारी मिलने पर आज खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिला कलेक्टर से बात की। उन्होंने खाद व यूरिया की उपलब्धता के संबंध में बात की। जानकारी मिली कि कल 1 रेक यूरिया आज आ गया है, इसका वितरण आरंभ किया जा रहा है एवं आज आधा रेक और आएगा। मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर से कहा कि यह तुरंत किसानों को दिया जाए।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा “किसानों को यूरिया और खाद मिलने में थोड़ी सी भी देरी हो जाए तो असर फसल के उत्पादन और गुणवत्ता पर पड़ता है। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा तुरंत खाद व यूरिया वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।”
साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने कहा “यूरिया व खाद की उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार द्वारा ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं करवाया गया है। बहरहाल, यहाँ मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। मैं चाहता हूँ कि किसानों को समय से यूरिया मिल जाए, मेरा प्रयास है कि किसानों को किसी तरह की समस्या न हो। इसलिये हम किसानों को वांछित यूरिया उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT