आंगनबाड़ियों में मनाए जा रहे वजन त्यौहार का औपचारिक रूप से वर्चुअल शुभारंभ किया
HNS24 NEWS July 7, 2021 0 COMMENTSरायपुर, 07 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ियों में मनाए जा रहे वजन त्यौहार का औपचारिक रूप से वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने रायपुर ,दुर्ग एवँ जगदलपुर जिले के आंगनबाड़ी के बच्चों और उनकी माताओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वजन त्यौहार और इसकी महत्ता के बारे चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से वजन कराकर उनके सुपोषण स्तर का मूल्यांकन करने की अपील की।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव रीना बाबा साहब कंगाले, संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या मिश्रा उपस्थित थीं ।