सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त होते ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर यातायात पुलिस की अभियान कार्रवाई
HNS24 NEWS February 17, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : यातायात पुलिस रायपुर दिनांक 16 फरवरी 2019 को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 4 फरवरी से 10 फरवरी 2019 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सुगम सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर समझाइस दिया गया किंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्वयं तथा दूसरे वाहन चालकों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर रहें हैं एेसे वाहन चालकों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रायपुर के आदेशानुसार शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर प्वाइंट लगाकर चेकिंग अभियान कर चालानी कारवाही की जा रही है!
शहर के प्रमुख चौक चौराहा वीआईपी टनिंग,
अग्रसेन धाम चौक
तेलीबांधा थाना के सामने
मरीन ड्राइव
एस आर पी चौक
अनुपम नगर चौक
मोवा थाना के सामने
बस स्टैंड यातायात थाना के सामने
गंज थाना के सामने
तेलगानी नाका चौक
खमतराई थाना के सामने सरस्वती नगर थाना के सामने टिकरापारा थाना के सामने सिद्धार्थ चौक
कालीबाड़ी चौक
आमापारा तिराहा
रायपुरा ब्रिज के नीचे एवं
पचपेड़ी नाका यातायात थाना के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर दोपहिया में तीन सवारी, बिना नंबर, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले, मोबाइल से बात करते वाहन चलाने वाले, संकेत उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान कारवाही कर कुल 507 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही किया गया यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी !
अपील वाहन चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने दे शराब के नशे में वाहन ना चलाएं मोबाइल से बात करते वाहन ना चलाएं स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे!