रायपुर /वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में बस्तर जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने खरीफ सीजन में जिले के किसानों को खाद एवं बीज मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने एवं धान संग्रहण केन्द्रों में रखे धान के उठाव करने की जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम, तेंदूपत्ता खरीदी, वनोपज संग्रहण, नरवा के तहत किए जा रहे कार्य के साथ ही गौठानों मंे संचालित रोजगारमूलक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने गौठानों में अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्य किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों की भर्ती के दौरान स्थानीय आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने जीवनदीप समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी कार्यों को तेज गति के साथ करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, सेवाभावी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि बस्तर जिले में कोरोना का प्रभाव अन्य क्षेत्रों की तुलना में बहुत ही कम रहा, किन्तु अभी भी बहुत अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है, जिससे कोरोना के वापसी की संभावना किसी भी प्रकार से न रहे। प्रभारी मंत्री ने मास्क उपयोग, दो गज की दूरी रखने, कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने और टीकाकरण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा जनप्रतिनिधियों के सुझाव के अनुसार आगे भी इसे जारी रखना है। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के साथ ही लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पेयजल या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए।
लखमा ने कहा कि कोरोना के कारण दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के देखरेख के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महतारी दुलार योजना लागू की है। उन्होंने इस योजना से उन सभी पीड़ितों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए, जो पात्र हैं। साथ ही कोरोना से दिवंगत शासकीयकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में शिथिलीकरण करते हुए शीघ्र निराकरण कर नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चंदन कश्यप, राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष, महापौर, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।