संचालक और कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्टोरेट परिसर से नशा मुक्ति रथ को किया रवाना
HNS24 NEWS June 26, 2021 0 COMMENTSरायपुर 26 जून 2021/अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर प्रदेश में नशामुक्त वातावरण तैयार करने एवं आम जन मानस को नशामुक्ति की ओरप्रेरित करने के उद्देश्य से आज यहां कलेक्टोरेट परिसर से 5नशामुक्ति रथ रवाना किया।
इस अवसर पर पी.दयानद संचालक समाज कल्याण, सौरभ कुमार, कलेक्टर रायपुर, अजय यादव एस.एस.पी रायपुर. मयंक चतुर्वेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, पंकज वर्मा संयुक्त संचालक समाज कल्याण मुख्यालय ने हरी झंडी दिखाकर रथ को उनके गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने लोगो से नशा छोड़ने एवं अपने आपको समाज
की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की।
कलेक्टर से सौरभ कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति रथ में कोविड-19 के संकमण को
रोकने हेतु टीकाकरण करवाने की अपील भी जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग
द्वारा की गई है। कोरोना संक्रमण के दौरान बीमारी ने हजारो लोगो को अपने चपेट में
लिया। इस भयावह महामारी के विरुद्ध अंतिम लडाई के अस्त्र के रूप में टीकाकरण
काफी हद तक सफल रहा है। अतः इस नशामुक्ति वाहन के माध्यम से बिना भय के
टीकाकरण करवाने हेतु आम जनमानस से अपील किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने बताया कि गन्तव्य रथ के माध्यम से पूरे एक महीने चारो विकासखण्ड एवं नगर निगम रायपुर के क्षेत्र में सघन दौरा कर नशा मुक्ति हेतु आमजनों को जागरूक किया जाएगा ।
समाज कल्याण विभाग के कलापथक दल इस
अवसर पर अपने नाटक, नुक्कड़ के माध्यम से जनता से अपील करेंगे कि प्रदेश का
वातावरण नशामुक्त बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे, ताकि अपने आने वाले
पीड़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
संयुक्त संचालक समाज कल्याण भूपेन्द्र पाण्डेय ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं रायपुर जिले की जनता से नशा छोड़ने की अपील की।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल