November 24, 2024
  • 6:19 am आज आया जनादेश समग्रता में भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक
  • 9:58 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण
  • 5:45 pm घूस मामले में अडानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये : कांग्रेस
  • 5:42 pm उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, आवागमन होगा आसान
  • 5:38 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग की माताओं, बहनों व बच्चियों पर लगातार हो रहे दुष्कर्म एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दु:खद है कि अपराधी अभी तक गिरफ्तार भी नहीं किए जा सके हैं। इसलिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा को मुखर होते हुए समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरुद्ध सड़क की लड़ाई लड़नी होगी। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा अभी से कार्ययोजना बनाए और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने लाए। गौतम गुरुवार को यहाँ प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी श्रेणी बैठक को मुख्य वक्ता को तौर पर संबोधित कर रहे थे।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक शासन करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, जिसके कारण इस वर्ग की स्थिति बद से बदतर होती चली गई। मुगल काल में भी अजा वर्ग को जबरन धर्मांतरण करा कर उनके परिवारजनों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए लगातार प्रताड़ित किया गया। केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अजा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएँ बनाते हुए उसका क्रियान्वयन किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी कहते हैं कि अजा वर्ग के लोगों को नौकरी मांगने वाला नहीं, देने वाला बनना होगा।  गौतम ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा का अभिन्न अंग है जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग को समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए उनके ऊपर हो रहे अन्याय-अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा करना व इस वर्ग को भाजपा की रीति-नीति से जोड़ते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक-से-अधिक लाभ दिलाना है। डॉ. भीमराव अंबेडकर को आधुनिक भारत का स्वप्न द्रष्टा बताते हुए संविधान निर्माण से लेकर केंद्रीय मंत्री के रूप में उनके अनेक योगदान को स्मरण करते हुए श्री गौतम ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर के विचारों के अनुरूप कार्य कर रही है। केंद्र सरकार ने बाबासाहब से संबंधित पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर राष्ट्र को समर्पित किया है जो कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

संबोधन से पूर्व भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (राज्यसभा) गौतम ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ भीमराव अंबेडकर, गुरु घासीदास बाबा एवं संत कबीर दास के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध किए गए धरना, प्रदर्शन, आंदोलनों की जानकारी दी और संगठनात्मक संरचना, रचनात्मक कार्य व कोरोना काल में सेवा ही संगठन है के भाव से किए गए कार्यों का उल्लेख किया। बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला संगठन प्रभारी और जिला अध्यक्ष उपस्थित थे जिनमें डॉ. भूषणलाल जांगड़े, पुन्नूलाल मोहले, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, निर्मल सिन्हा, श्रीमती कमला पाटले, मोतीलाल साहू, रामलाल चौहान,  सरला कोसरिया, दयालदास बघेल, आत्माराम बंजारे, दुर्गा महेश्वर, दयावंतधर बांधे, बेदराम जांगड़े, मानिक सोनवानी, दिलीप सारथी, पवन मेश्राम, श्रीमती चंद्रकांता मांडले, श्रीमती सुनीता पाटले, प्रियदर्शनी दिव्य, बलीराम सांडे, संतोष मार्कंडेय, दीनानाथ खूंटे, अनिल खोबरागड़े, टीकम टांडिया, गुलशन ढिंढे, खेमराज बाकरे, सौरभ जागृत, महादेव नायक, अनिल बाग, सौरभ जाल,अनिल प्रहरे, लक्ष्मी नारायण, आदित्य कुरील प्रमुख हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT