निगम के जोन क्रमांक 8 में नागरिकों की मदद करने कंट्रोल रूम बनाया गया
HNS24 NEWS April 28, 2021 0 COMMENTSरायपुर। कोरोना काल में नागरिकों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 8 कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही कोरोना से संक्रमित होकर होम आईशोलेशन में रहकर इलाज करा रहे लोगों के घर में स्टेंसिल से पेंट कर सूचना लगाई जा रही है।
निगम के जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण कुमार ध्रुव ने बताया कि निगमायुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर जोन कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए लैंड लाइन नम्बर 0771 4910572 तथा मोबाईल नम्बर 7415644767 जारी किए गए हैं। इन नम्बरों पर कोरोना पीड़ित मरीज, उनके परिजन या सामान्य नागरिक जिन्हें किसी प्रकार की मदद की जरूरत हो, सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही जोन के सभी वार्डों में सामान, सब्जी और फलों के 21 विक्रेताओं के सम्पर्क नम्बर भी जारी किए गए हैं। सभी विक्रेता सामानों की होम डिलवरी करेंगे। संक्रमित व्यक्ति की सूचना देने स्टिकर लगाया जाता था। स्टिकर को लोग फाड़ कर फेंक देते हैं। अब स्टेंसिल से पेंट कर सूचना चष्पा की जा रही है