रायपुर : नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
नगर पुलिस अधीक्षक उरला अक्षय कुमार (भा.पु.से.) को सूचना प्राप्त हुई कि कल थाना उरला क्षेत्रांतर्गत नऊआ तालाब पास स्थित झोपड़ी में एक व्यक्ति गांजा रखा है। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला अक्षय कुमार (भा.पु.से.) और उसके टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर झोपड़ी में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान झोपड़ी के अंदर एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम विकास साव बताया। टीम के सदस्यों द्वारा झोपड़ी की तलाशी लेने पर गांजा रखा होना पाया गया, जिसे बोरे में छिपाकर रखा गया था। जिस पर आरोपी विकास साव के कब्जे से कुल 30 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 191/21 धारा 20(बी)(II)(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी इतनी बड़ी खेप में गांजा कहां से लाया था और कहां खपाने वाला था इस संबंध में आरोपी से उरला थाना पुलीस विस्तृत पूछताछ कर रहीं है।गिरफ्तार आरोपी – विकास साव पिता दिलीप साव उम्र 23 साल निवासी बंगाली होटल के पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर का रहने वाला है।
बता दें कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल