November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

नईदिल्ली : रेलवे ने कोरोना काल में जिन ट्रेनों को बंद कर दिया था, अब उन्हें धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। दरअसल, कोरोना का ग्राफ नीचे आने के बाद अब भारतीय रेलवे कई रूट्स पर विभिन्न ट्रेनों को बहाल करने की तैयारी में है। बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक लिस्ट साझा की,जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस समेत करीब 29 ट्रेनें शामिल हैं। पीयूष गोयल ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
*रेल मंत्री ने दी ट्रेनों की जानकारी*
गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर जो लिस्ट पोस्ट की है, उसमें ट्रेन का नाम और उनके नंबर की लिस्ट भी है। रेल मंत्री ने लिखा कि आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी शुरू की जा रही है।
*रोजाना चलाई जाएंगी ये ट्रेनें*
रेलवे से मिली सूचना के मुताबिक, नई दिल्ली- कालका शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस,लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेनें रोजाना चलेंगी और 21 जून से इनका संचालन शुरू हो जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT