शराब खरीदने के दौरान पाकेटमारी की बात पर विवाद कर धारदार हथियार से हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS June 14, 2021 0 COMMENTSरायपुर : रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में
प्रार्थी राधेश्याम शर्मा ने दिनांक 12 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया है कि शाम को किसी व्यक्ति ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि तुम्हारे लड़का विकास शर्मा को कुछ लोग भाठागांव शराब दुकान के पास धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिये है , जिसपर प्रार्थी तत्काल भाठगांव शराब दुकान पास पहुंचा तो देखा कि उसका लड़का विकास शर्मा लहूलुहान होकर घायल पड़ा है। वहीं पर खड़े कुछ व्यक्तियों ने प्रार्थी को बताया कि दया साहू, आनंद वर्मा, खिलेश्वर वर्मा एवं मिथिलेश क्षत्री नामक लड़कों ने शराब खरीदने के दौरान पाकेटमारी की बात को लेकर विवाद कर विकास शर्मा को गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की नियत से अपने पास रखें धारदार हथियार से विकास शर्मा पर वार कर सभी भाग गये। विकास शर्मा को उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल लेेकर गये जहां डाॅक्टर द्वारा विकास शर्मा को मृत होना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने अपराध क्रमांक 138/21 धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने केलिए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव एवं थाना प्रभारी पुरानी बस्ती राजेश सिंह को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना पुरानी बस्ती की टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना में शामिल आरोपी खिलेश्वर वर्मा, दयाराम साहू, आनंद वर्मा एवं मिथिलेश क्षत्री को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपियों द्वारा शराब खरीदने के दौरान पाकेटमारी की बात को लेकर हुये विवाद पर विकास शर्मा की धारदार हथियार से मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 02 नग धारदार हथियार एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. खिलेश्वर वर्मा उर्फ खिल्लू पिता स्व0 राधेश्याम वर्मा उम्र 19 साल निवासी अमन किराना दुकान पास न्यू चंगोराभाठा थाना डी डी नगर रायपुर।
02. दयाराम साहू पिता स्व0 बिन्दराम साहू उम्र 24 साल निवासी अमन किराना दुकान पास न्यू चंगोराभाठा थाना डी डी नगर रायपुर।
03. आनंद वर्मा पिता कौशल वर्मा उम्र 24 साल निवासी श्रीराम नगर न्यू चंगोराभाठा थाना डी डी नगर रायपुर।
04. मिथिलेश क्षत्री पिता भागवत क्षत्री उम्र 19 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास न्यू चंगोराभाठा थाना डी डी नगर रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म