November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एक ओर जिले में सोशल पुलिसिंग के तहत मानवीय कार्य किये जा रहे हैं, वहीं प्रभारीगण अपराध नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला क्षेत्र में चोरी की वारदातों को नियंत्रण में रखने अपने मुखबिरों को लगातार संदिग्धों की सूचना देने एवं स्टाफ को चोरी, नकबजनी में संलिप्त आरोपियों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 13/06/2021 के दोपहर चौकी प्रभारी जूटमिल को उनके मुखबिर द्वारा ट्रांसपोर्टनगर के पास एक युवक सस्ते दाम में महंगे मोबाइलों को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है, जिसके पास 20 से अधिक मोबाइल है । चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल चौकी से सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल के हमराह आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, ओशनिक विश्वाल, प्रताप बेहरा, विक्रम सिंह को ट्रांसपोर्टनगर रवाना किये स्टाफ संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किये । संदेही अपना नाम *करन भारद्वाज पिता दुखुराम भरद्वाज उम्र 19 वर्ष निवासी गांधीनगर जूटमिल* बताया, जिसने हाईवे पर खड़ी वाहनों में तथा जूटमिल क्षेत्र में मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर बेचना स्वीकार किया । आरोपी करन भारद्वाज के मेमोरंडम पर *25 विभिन्न कम्पनियों के टच स्क्रीन एवं की-पैड मोबाइल* जप्त किया गया है, आरोपी से जप्त मोबाइलों की अनुमानित *कीमत करीब ₹1,60,000* है । चौकी जूटमिल में आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही की गई है । कल जूटमिल पुलिस की कार्रवाई में दो अपचारी बालक से 17 नग मोबाइल, टूल्लू पम्प, स्कार्पियो वाहन की बैटरी बरामद किया गया था, आज की कार्रवाई सहित दो दिनों में जूटमिल पुलिस *42 मोबाईल कीमत करीब 3.20 लाख रूपये* का जप्त किया गया है । आज की गई कार्रवाई में टीआई जूटमिल अमित शुक्ला, सउनि उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, ओशनिक विश्वाल, प्रताप बेहरा, विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT