November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर 08 जून 2021/अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2020 -21 हेतु पोर्टल पुनः खोली जा रही है। वर्ष इसके तहत 2020- 21 के छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ,रायपुर ने बताया कि रायपुर जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आई.टी.आई. ,पॉलिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को, जिन्हें विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है सूचित किया जाता है कि कोविड-19 लॉकडाउन के होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु वंचित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।

जिसके अंतर्गत पात्र लंबित विद्यार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 10 जून से 17 जून 2021 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 10 जून से 19 जून तक,सेंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 10 जून से 20 जून तक तथा संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु 24 जून 2021 तक की तिथि निर्धारित की गई है।

सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिन विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन कर दिये है, वे दुबारा आवेदन न करें। दुबारा आवेदन करने पर नियमानुसार विद्यार्थी एवं संस्था के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाहीकी जायेगी। सत्र 2020-21 हेतु निर्धारित तिथियों के पश्चात् विद्यार्थियों एवं संस्थाओं को पंजीयन, ड्राप्ट स्वीकृति करने की अनुमति प्रदाय नही किया जावेगा एवं संबंधित संस्था के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT