November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल का फार्मूला पर मंत्री रविंद चौबे ने कहा भूपेश बघेल बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अब।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे हो रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद खूब चर्चा थी कि ढाई-ढाई साल के लिए छ ग में मुख्यमंत्री तय किया गया है और अब ढाई साल पूरे होने को है। इस मुद्दे पर छ ग में सियासत शुरू हो गई है।

कांग्रेस आलाकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि मुख्यमंत्री के पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा आगे भी मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल का ही चेहरा है। मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं ने साफ किया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल को हरी झंडी दे दी है।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज पत्ररिकारो से चर्चा करते हुए कहा है कि मैं 2 दिन पहले स्पष्ट कह चुका हूं और आज फिर कह रहा हूं कि   छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार का संशय नहीं रहना चाहिए। भूपेश बघेल को हाईकमान का पूरा समर्थन है छत्तीसगढ़ में सबसे मजबूत और स्थिर सरकार को 70 विधायकों की बहुमत से भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रहा है हाई कमान का समर्थन भूपेश बघेल के साथ है।

कांग्रेस आलाकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि मुख्यमंत्री के पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं ने साफ कह रहे हैं कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भूपेश बघेल को हरी झंडी दे दी है लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा लगातार एक बार फिर से मुख्यमंत्री के पद का मुद्दा उठा रही है।

बता दें कि 17 जून को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को ढाई साल पूरे होने वाले हैं । सरकार बनने के दौरान यह बात आई थी कि प्रदेश में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री होंगे जिसमें भूपेश बघेल को पहले ढाई साल के लिए मौका दिया गया है और उसके बाद अगले ढाई साल के लिए टीएस सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा ।

मंत्री टी एस सिंह देव आज भी इस बात से इंकार नहीं कर रहे हैं कि चुनाव के बाद सीएम बनने को लेकर ढाई ढाई साल का फार्मूला बनाया गया था ।वही भूपेश बघेल इसे भाजपा की ओर से प्रसारित किया गया बयान बताते रहे हैं लेकिन अब जैसे-जैसे 17 जून नजदीक आ रहा है वैसे वैसे एक बार फिर प्रदेश में ढाई ढाई साल के फार्मूले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है अब देखने वाली बात है कि इस फार्मूले में कितनी सच्चाई है और कितनी बयान बाजी ,यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगा

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT