November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

 

*अरुण गुप्ता सीधी +916264644793*
पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री रहे स्व. कुंवर अर्जुन सिंह के कार्यकाल से लेकर उनके पुत्र अजय सिंह राहुल के राजनीतिक रसूख को भुनाकर सीधी जिले के कांग्रेस के जो नेता सड़कपति से करोड़पति बनकर काफी रकम अर्जित कर चुके हैं। आज वही नेता अजय सिंह राहुल के राजनैतिक उठापटक के संघर्ष को लेकर उनके समर्थन में खुलकर सामने आने की बात होती है तो बयान देने से कतराते हैं।
कांग्रेस की सत्ता में अजय सिंह राहुल के अनन्य भक्त बने रहने वाले ऐसे कांग्रेसी कहीं न कहीं खुद ठेेकेदारी एवं व्यवसाय सहित अन्य मामलों को लेकर वर्तमान भाजपा की सत्ता के नेता नाराज न हो इस वजह से वो श्री राहुल के पक्ष में अब बयान देने तक से कतरा रहे हैं।
जाहिर है कि कांग्रेस के नेता कुछ दिनों से मुंह बंद किये हैं जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के खिलाफ अपने बीते दिनों मैहर प्रवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक टिप्पणी ये की कि विंध्य क्षेत्र में यदि 10-12 सीटे भी आती तो सरकार न गिरती। यानी की पूरा ठीकरा विंध्य क्षेत्र पर थोप दिया गया।
इस मामले में अजय सिंह राहुल ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए स्पष्ट लहजे में कमलनाथ को दोषी ठहराते हुए कहा कि विंध्य की वजाय कमलनाथ खुद इसमें दोषी हैं जो सरकार बचाने में सक्षम सावित नहीं हुए।

♦️ *मौकापरस्त कांग्रेसियों की खुल रही पोल*

स्थिति ये है कि जब कांग्रेस की सरकार एवं लहर रहती थी, जिले के यही मौकापरस्त कांग्रेस में पदलोलुप, ठेकेदार एवं सप्लायर कांग्रेसी नेता झंडा लेकर खड़े रहते थे लेकिन आज जब कमलनाथ के द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान अतीत में विंध्य क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालने वाले यानी राहुल के खिलाफ टिप्पणी की गई तो उनके समर्थन में कांग्रेसी अलग-थलग दिख रहे हैं। मौका परस्त कांग्रेसी अपने व्यवसाय को लेकर कहीं न कहीं अब सत्ताधारी के नेताओं के सुर में सुर मिलाकर चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यही वजह है कि कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है।

♦️ *कांग्रेसी हैं लाकडाउन…*

कांग्रेस की स्थिति के पतन के पीछे ये भी कारण माना जा सकता है कि आज की स्थिति में भाजपा स्कूल की तरह भाजपाइयों की क्लास लगाती है। उन्हे क्या करना है, किस फील्ड में काम करना है इसकी पूरी जानकारी भाजपा कार्यालय तक भेजना है। इसके लिए आरएसएस एवं भाजपा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की क्लासेस लगाती है। एक तरह से माने कि भाजपा एवं आरएसएस अपने जिलों के कार्यकर्ताओं की क्लासें स्कूल की तरह संचालित करती हैं जबकि कांग्रेस लाकडाउन की तरह घर में मौन रहने के लिए मजबूर हैं। इसके पीछे यही माना जा सकता है कि कांग्रेसी खूब कमा लिए हैं अब वे नेता भरी गर्मी में बाहर निकलने से संकोच कर रहे हैं।
ऐसे मौकापरस्त कांग्रेसी नेताओं को इस बात का भी भय रहता है कि वो यदि ज्यादा सक्रियता कांग्रेस के भीतर दिखाएंगे तो वर्तमान की सत्ताधारी भाजपा के नेताओं से उनके संबंध खराब हो सकते हैं जिसकी बदौलत उनके व्यक्तिगत व्यवसाय को आंच आ सकती है, इस कारण से ऐसे कांग्रेसी नेता जहां पार्टी के भीतर तो ठंडे पड़ ही चुके हैं वहीं वो जिस अजय सिंह राहुल के नाम से जाने जाते थे उनके समर्थन में खुलकर आने से भी परहेज कर रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT