November 24, 2024
  • 9:58 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण
  • 5:45 pm घूस मामले में अडानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये : कांग्रेस
  • 5:42 pm उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, आवागमन होगा आसान
  • 5:38 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
  • 5:26 pm दक्षिण उपचुनाव का नतीजा हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नही, जनादेश शिरोधार्य : सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर :  रायपुर छत्तीसगढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार संगठन के प्रभारी सचिव शान एम सैफी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने दिनांक 01 जून 2021 से प्रारंभ हो रही 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं हेतु जारी आदेश में परिवर्तन हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के सचिव को ज्ञापन सौंपकर, परीक्षाओं में उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु निर्धारित समय सीमा को 05 दिन से बढ़ाकर 07 दिन करने एवं परीक्षाओं हेतु चयन समय पर संक्रमित परीक्षार्थियों हेतु अतिरिक्त परीक्षा आयोजित करने की मांग की हैं।

शान एम सैफी ने कहां की 21 मई को जारी प्रेस-विज्ञप्ति के बाद से ही निरंतर संगठन को छात्रों एवं उनके पालकों द्वारा फोन व मैसेज के माध्यम से मांग कर रहे थे, जिसपर प्रदेश अध्यक्ष महोदय सहित कार्यसमिति ने निर्णय लेकर निम्नलिखित मांगो को आज मा.शि.मं., सचिव से भेंट कर पूरी करनी के मांग रखी हैं, महामारी के दौर में यह सरकार द्वारा एक सहज प्रणाली निर्धारित की गई हैं जिसमे छात्रों की सुरक्षा और भविष्य दोनो का ही ध्यान रखा गया हैं, इस समय मे हम चाहते है कि जल्द से जल्द मा.शि.मं. द्वारा पुनः दिशानिर्देश जारी कर छात्रों को साहयता दी जाएं।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस विषय पर दूरभाष द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी को अवगत करवाया है और दिल्ली में भी एन.एस.यू.आई केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ मॉडल को आधार बनाकर सी.बी.एस.ई की परीक्षा पर भी जल्दी से जल्दी निर्णय लेने की मांग कर रही है, क्योंकि या समय केवल परीक्षाओं का नहीं छात्रों के भविष्य और जीवन की रक्षा कभी है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिनिधिमण्डल में प्रभारी सचिव शान एम सैफी, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर, प्रदेश संयोजक मिर्ज़ा असलम ने मा.शि.मं. सचिव से मुलाकात की।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT