इंडियन इन्स्टिटूट ओफ़ आर्किटेक्ट्स छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर पुलिस कि “ मास्क अप” मुहिम में अपना सहयोग बढ़ाया है
HNS24 NEWS May 28, 2021 0 COMMENTSरायपुर : इंडियन इन्स्टिटूट ओफ़ आर्किटेक्ट्स छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर पुलिस कि “ मास्क अप” मुहिम में अपना सहयोग बढ़ाया है।Indian Institute of Architect छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन राजकुमार प्रजापति और रायपुर सेंटर चेयरमैन रवि चौहान के निर्देश पर रायपुर एसएसपी अजय यादव और एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल से मुलाकात कर रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “मास्क अप” के लिए ५ हज़ार मास्क रायपुर आर्किटेक्ट्स की ओर से प्रदान किया गया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ चैप्टर चेयरमैन राज प्रजापति , आईआईए रेप्रेज़ेंटटिव नवीन शर्मा , संस्था के सचिव सौरभ रहतगाओंकार जी,श्री सिद्धांत शर्मा जी और स्वप्निल जग्गी उपस्थित रहे। एसएसपी अजय यादव ने इस सहयोग के लिए आई॰आई॰ए॰ परिवार द्वारा दिए गये मास्क के लिए और किये जा रहे विभिन कार्यों के लिये उन्हें बधाई और साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी सेवा भावना के साथ ही रायपुर करोना से जंग जीतेगा।
राज प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि अब अन्लाक प्रतिक्रिया में बाजार, दुकान व अन्य संस्थानों को शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति मिलने से दिनभर सड़कों पर भीड़ दिखी- तो इस नज़रिए से रायपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान क़ाबिले तारीफ़ है, साथ ही पुलिस का यह अभियान पुलिस की सवेदनशील होने का भी संदेश देता है। रायपुर की जनता अब पुलिस के साथ करोना की यह लड़ाई लड़ रही।
आई॰आई॰ए॰ द्वारा पहले से ही ऑक्सिजन सिलेंडर, प्लाज़्मा, सूखा राशन जैसी सेवाओं के माध्यम से रायपुर , दुर्ग – भिलाई, राजनांदगाँव और बिलासपुर में करोना पीड़ित परिवार की मदद कर रहे। १०० से ऊपर परिवार इससे अभी तक लाभान्वित हुए हैं।
आई॰आई॰ए॰ के मीडिया प्रभारी सिद्धांत शर्मा ने बताया की वहीं, इस छूट के बाद बाजारों में लोग फिर से बेपरवाह हो गए। कोरोना का संक्रमण फिर से न बढ़े इसे ध्यान में रखकर रायपुर पुलिस प्रत्येक व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहननकर घरों से निकलने की अपील करने के साथ जागरूक भी कर रही है। एसएसपी अजय यादव ने बुधवार को मास्क अप मुहिम की शुरुआत जयस्तंभ चौक और मालवीय रोड़ में की।
इस मुहिम में जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड़ में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को न केवल समझाइश दी गई बल्कि उन्हें निश्शुल्क मास्क दिया गया।वहीं जो लोग गलत तरीके से मास्क पहने थे उन्हें मास्क पहनने का सही तरीका बताने के साथ पुलिस ने सैनिटाइजर भी वितरित किया गया।