November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर बस्तर पुलिस की ओर लगातार चलाये जा रहे नक्सल विरोध अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शहर से दो युवकों को माओवादियों के लिए असला-बारूद सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों से पुलिस ने पांच लाख रुपयों के साथ कई प्रकार की बंदूकों के कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

एएसपी संजय महादेवा ने प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक दो काले रंग के बैग में संदिग्ध सामान लेकर केशलूर के पुराना टोल टैक्स नाके पर किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों से पूछताछ शुरू की तथा उनके पास रखे बैगों की तलाशी ली। पुलिस को बैग से पांच लाख रुपए नगदी, 12 बोर के 5 नग कारतूस, 3 नग इंसास के कारतूस, 3 नग एके 47 के कारतूस, 2 नग 9 एमएम के कारतूस, दो मोबाइल फ़ोन, 3 नग एसएलआर के कारतूस, 25 नग डेटोनेटर फ्यूज वायर तथा 4 नग बारूद स्टिक मिले। पुलिस ने तत्काल दोनों ही युवकों मण्डरा नागेश (28) पिता लच्छा निवासी मद्देड़ और के भावेश राव (31) पिता के राजगोपाल राव निवासी राजीव गांधी वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि वह दोनों माओवादियों तक असला बारूद पहुंचाने का काम करते हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 120 (बी) 34 भादवि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4,5 आयुध अधिनियम की धारा 25, विधिविरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 38,39(2),40 कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी ने बताया कि उक्त आरोपियों में से एक आरोपी मण्डरा नागेश डीकेएमएस मद्देड़ क्षेत्र का अध्यक्ष भी रह चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में सात प्रकरण नक्सली मामलों में दर्ज है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2013 से 2015 तक नागेश लगभग 3 साल तक जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT