November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर की गई टिप्पणियों को बेहद शर्मनाक और असंसदीय बताते हुए नसीहत दी है कि सार्वजनिक जीवन में काम करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम कम-से-कम भाषायी मर्यादा का ध्यान रखें। श्रीवास्तव ने कहा कि टूल किट मामले अपने बेनक़ाब हो चले राजनीतिक चरित्र की बौखलाहट में कांग्रेस नेता जिस तरह की निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, सार्वजनिक जीवन में उसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि मंगलवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जो कुछ भी कहा है, उसमें नई जानकारी कुछ नहीं है, और तकनीकी भाषा की समझ का अभाव इस स्क्रिप्टेड बयान में साफ़ झलक रहा है। टूल किट बनाकर देश व देश की सरकार की छवि को बिगाड़ने की साजिशें रचकर कांग्रेस अब ‘चोरी, ऊपर से सीनाज़ोरी’ का राजनीतिक चरित्र प्रदर्शित कर खंभा नोचने में लगी है। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के पास जब कुछ कहने को नहीं होता तो वे हर उस मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम जोड़कर अपने मानसिक दीवालिएपन व वैचारिक दरिद्रता का परिचय देने लगते हैं, जिनसे संघ का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं होता। कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ कहलवाया गया है, वह गाल बजाकर कुप्पा होने की कांग्रेसी क़वायद से ज़्यादा कुछ नहीं है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की औक़ात नाप सकने की सामर्थ्य आज प्रदेश कांग्रेस के किसी भी नेता में नहीं है, जिन्होंने लगातार तीन बार कांग्रेस को सियासी मैदान में धूल चटाकर सत्ता के गलियारों से बाहर रखा था और आज भी अन्य किसी भी राजनीतिक दल के नेता की तुलना में डॉ. सिंह अपनी श्रेष्ठता साबित कर छत्तीसगढ़ के दिलों पर राज कर रहे हैं, यह समय-समय पर हुए सर्वे और टूल किट मामले में भाजपा के ताज़ा आंदोलन से कांग्रेस को समझ आ गया होगा।  श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. सिंह को आदतन अपराधी कहने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और ‘दिल्ली-दरबार’ के ‘ख़ानदान’ को ज़रूर ध्यान में रखा करें जो इसलिए हिस्ट्रीशीटर माने जा सकते हैं क्योंकि इनमें से एक सीडी कांड के चार्जशीटेड ज़ेल रिटर्न हैं और दिल्ली वाले भ्रष्टाचार के मामलों में चार्जशीटेड हैं और ज़मानत पर बाहर हैं। डॉ. रमन सिंह पर न तो कोई अपराधिक मामला दर्ज है, न वे ऐसे किसी मामले में ज़ेल गए हैं। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी भाषा में संतुलन और शुचिता का ध्यान रखना चाहिए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  श्रीवास्तव ने कहा कि टूल किट को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के ट्वीट को टि्वटर द्वारा मैनिपुलेटेड मीडिया की श्रेणी में लाए जाने पर कांग्रेस के नेता सरासर झूठ बोलकर उछल रहे हैं, जबकि उन्हें यह सामान्य-सी समझ तो होनी ही चाहिए कि कांग्रेस के आवेदन पर टि्वटर ने महज़ टैग लगाया है और यह शिकायत होने पर एक रूटीन प्रक्रिया है।  श्रीवास्तव ने इस बात को बेहद आपत्तिजनक बताया कि टूल किट को लेकर जब शिकायत पर जाँच प्रक्रियाधीन है तो उस स्थिति में टि्वटर तक जाकर कांग्रेस ने भारतीय संप्रभुता और न्यायिक प्रक्रिया की अवमानना का षड्यंत्रपूर्ण दुस्साहस किया है। सवाल यह है कि टूल किट की प्रामाणिकता भारतीय जाँच एजेंसी तय करेगी या टि्वटर?  श्रीवास्तव ने कहा कि टि्वटर द्वारा ट्वीट को महज़ टैग किए जाने पर कांग्रेस के लोग ऐसे ख़ुश हो रहे हैं, जैसे भारत के साथ चीन की झड़पों के लेकर होते हैं और भारत को कथित रूप से सरेंडर बताकर अपप्रचार करते हैं। यह वही कांग्रेस है, जिसके नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की अपील करते पाकिस्तान से सहायता मांगने पहुँच जाते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT