गौरव कुमार सिंह सूरजपुर के नए कलेक्टर, रणवीर शर्मा को संयुक्त सचिव मंत्रालय स्थानांतरित
HNS24 NEWS May 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर, 23 मई 2021/ छत्त्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियोें की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसके तहत रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं वहीं रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय मंे संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया गया है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि सूरजपूर कलेक्टर रणवीर शर्मा का दुर्व्यवहार मेरे संज्ञान में आया यह बेहद दुखद और निंदनीय है छत्तीसगढ़ में इस तरह से कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा की गुंडागर्दी का वीडियो ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. 10 वें नंबर पर ट्रेंट कर रहा है. कुछ ही पल में 36 हजार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को कलेक्टर साहब थप्पड़ जड़ रहे हैं.
कलेक्टर रणवीर शर्मा की गुंडागर्दी
कलेक्टर रणवीर शर्मा की गुंडागर्दी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार भी रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही कलेक्टर की अलोचना कर रहे हैं. इसमें कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.