November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर- कारोना महामारी एवं अपराध/शिकायतों के मद्देनजर दिनांक 21.05.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चैकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना महामारी के संबंध में जो भी नवीन गाईड लाईन एवं दिशा निर्देश जारी किये गये है उनका सख्ती से पालन के आदेश देने के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी इस संक्रमण से स्वयं का बचाव करने कहा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा लंबित अपराधों व शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देने के साथ ही चिटफण्ड के पुराने मामलों की भी जांच करने निर्देशित किया गया। लाॅक डाउन खुलने पर अपराधिक गतिविधियां भी सक्रिय हो जाती है, अतः अपराधिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर लगाम कसने कहा गया ताकि इनके द्वारा अपराधों को घटित करने के पूर्व ही रोका जा सके। गुण्डा/निगरानी बदमाशों तथा धारदार हथियार रखकर घुमने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये। रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने तथा गश्त के दौरान चोरी/नकबजनी की घटना घटित न हो इस बात पर विशेष ध्यान रखने कहा गया।
कोरोना महामारी संक्रमण को ध्यान मंे रखते हुए हाल ही में माननीय न्यायालय द्वारा जेल में निरूद्ध कुल 216 बंदियों को रिहा किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त बंदियों की सूची प्राप्त कर इनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये ताकि वे लोग पुनः किसी प्रकार का अपराध घटित न करें। जिले में किसी भी थाना क्षेत्र में नशे एवं शराब का अवैध व्यापार व कोई भी सामान की कालाबाजारी न हो इस संबंध में थाना/चैकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है।
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के नवीन गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें। घर में रहकर सुरक्षित रहें। रायपुर पुलिस आम जनता हेतु सदैव तत्पर है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT