सत्ता की गलतियों को सबसे पहले उजागर करे युवा मोर्चा : बृजमोहन अग्रवाल
HNS24 NEWS February 12, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री पद पर बैठाने के लिए प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों में विजय का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रादेशिक बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर ऑडिटोरियम में आज प्रदेश के सभी जिलों से आए जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष महामंत्रियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में 18 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लेकर दौरा व बैठक कार्यक्रम तय किए गए। इसकी शुरुआत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा व समापन बिलासपुर लोकसभा में होगी।
युवा मोर्चा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की याद रखें आप अकेले नहीं हैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और उनके कार्यकर्ता आपके साथ हैं । अभी विभिन्न जिलों में युवा मोर्चा के साथ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई है उसे हमने विधानसभा में उठाया है । उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि बदलापुर को बदलने की ताकत युवा मोर्चा में है याद रखें युवा मोर्चा संघर्ष का दूसरा नाम है।
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी ही युवा मोर्चा के लिए कार्य करने का सही समय है विपक्ष में शुरू में थोड़ी तकलीफ होती है और उसमें रच बस जाओ तो मजा आने लगता है। कल तक हमने सत्ता के साथ काम किया अब विपक्ष के साए में काम करना है इसके लिए जरूरत है सिर्फ युवाओं को उनकी ताकत का एहसास कराना यह युवा मोर्चा का काम है कि सत्ता की गलतियों को सबसे पहले उजागर करें।
छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के प्रथम अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि मुद्दों पर तत्काल प्रहार करें विषय संख्या का नहीं शक्ति का है। सोशल मीडिया का उपयोग अपने कार्यों के प्रचार विरोधियों के गलत कार्यों को रोकने में करें बेवजह विवाद में ना पड़े कार्य करें और आगे बढ़ते चले उन्होंने युवा मोर्चा को मूल मंत्र देते हुए कहा कि आपके पैरों में चंचलता बाजू में ताकत और ठंडा दिमाग होना चाहिए
युवाओं को कार्य का निर्देश देते हुए भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि अपना मन बड़ा करके ही हम समाज और देश का नेतृत्व कर सकते हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व मोटर साइकिल रैली प्रभारी पटना के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि यह पहली बार होगा कि जब कोई राजनीतिक दल 2 मार्च को पूरे देश में विशाल संख्या में मोटर साइकिल रैली एक साथ निकाल कर विश्व रिकॉर्ड बनाएगी।
बैठक में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी जिला व मंडल अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि 18 फरवरी से बस्तर लोकसभा से यह यात्रा प्रारंभ होगी तत्पश्चात कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, कोरबा होते हुए 28 फरवरी को बिलासपुर में संपन्न होगी। इस दौरान प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक, धरना, नुक्कड़सभा कार्यक्रम व राष्ट्रीय नेतृत्व से आए 14 सूत्री कार्यक्रम का विभिन्न जिलों व लोकसभा क्षेत्र में कार्यान्वयन होगा।
इस 11 दिवसीय लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के संयोजक कमल गर्ग ने सभी जिलों व प्रदेश पदाधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में ओपी सिंह, ओपी चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह, विक्रांत सिंह, अनुराग अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, जयंत मिंज, अमित साहू, दीपक बैस, सुनील चौधरी, राजेश पांडे, अमित मैसेरी, दिलीप पेड़ी, संजय सिंह, रजनीश पाणिग्रही, सहित प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल