नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के फेसबुक पोस्ट से मचा हड़कंप, लिखा है- मैं दिया लेकर ढूंढ रहा हूं नवागढ़ कोविड केयर सेंटर
HNS24 NEWS May 19, 2021 0 COMMENTSजांजगीर : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के फेसबुक पोस्ट ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर केसरवानी जो एक कांग्रेस नेता है फेसबुक पर मोर्चा खोल दी है , फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि नवागढ़ में मुख्यमंत्री के हाथों जिस कोविड- केयर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन कराया गया वह सेंटर नवागढ़ में अस्तित्व में ही नहीं है वो दीया लेकर उक्त कोविड केयर सेंटर को ढूंढ रहे हैं। दरअसल 16 मई को जिला प्रशासन ने पूरे तामझाम के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों जांजगीर-चांपा जिले में साथ में कोविड-19 केयर सेंटर का उद्घाटन वर्चुअल ही कराया था जिसमें 508 बेड दर्शाए गए थे वही नवागढ़ नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 10 बेड वाला कोविड-केयर सेंटर स्थापित कर उद्घाटन करा दिया गया। मगर नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक यह हॉस्पिटल या यह सुविधाएं मौजूद ही नहीं है उनका कहना है कि जिले का स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन को बदनाम कर रहा है।
दरअसल 16 मई को जिला प्रशासन ने पूरे तामझाम के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों जांजगीर-चांपा जिले में साथ में कोविड-19 केयर सेंटर का उद्घाटन वर्चुअल ही कराया था, जिसमें 508 बेड दर्शाए गए थे वही नवागढ़ नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 10 बेड वाला कोविड-केयर सेंटर स्थापित कर उद्घाटन करा दिया गया। लेकिन नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक यह हॉस्पिटल या यह सुविधाएं मौजूद ही नहीं है। उनका कहना है कि जिले का स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन को बदनाम कर रहा है और नवागढ़ में कोरोनावायरस विक्राल रुप ले चुका है और लोगों की मौत भी हो गई है, जिसमें दो वार्ड में कोरोनावायरस का कहर बरप रहा है। दोनों वार्ड को सिल कर दिया है अब देखना होगा कि नवागढ़ नगर पंचायत के लोगों को सुविधा मिलेगी या नहीं। बहरहाल कांग्रेस नेता के द्वारा कांग्रेस सरकार द्वारा उद्घाटित कोविड सेंटर के इस पोस्ट से बवाल मच गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल