किसान उसको कभी माफ नहीं करेगी जो किसान के साथ वादा खिलाफी किया है : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
HNS24 NEWS May 19, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ में सियासत तेज,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा चुनाव के पूर्व बड़े-बड़े वादे किए गए उसमें एक वादा किसानों के लिए ₹25 प्रति क्विंटल खरीदी की भुगतान की गई। छत्तीसगढ़ के किसानों ने बड़े विश्वास के साथ कांग्रेस को सत्ता सौंपी और सत्ता सौंपने के बाद जब कांग्रेस सरकार आई तो ₹2500 देना ना पड़े इसके लिए जुगत में लग गई कांग्रेस सरकार। पहले रगबा में कटौती की गई और पंप हाउस के नाम पर कटौती की गई, मेड के नाम पर कटौती की गई और पिछले साल जो भुगतान हुआ उसमें ₹2500 में कटौती हुई है।
आज कैबिनेट की जो बैठक हुई को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा उस बैठक में 9000 भुगतान करने की बात आई एक प्रकार से किसानों के साथ धोखा है।छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ यह अन्याय है तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर किसान न्याय योजना लागू की गई लेकिन यह न्याय योजना आज छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ के लिए अन्याय योजना बनाई गई है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धोखा देना बंद करें अपने वादे पर सरकार अमल करें और ₹2500 का भुगतान करें और नहीं तो वादाखिलाफी के साथ में छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ माफी मांगना चाहिए। किसान उसको कभी माफ नहीं करेगी जो किसान के साथ वादा खिलाफी किया है।