छत्तीसगढ़ : जांजगीर जिला दिनांक 12 फरवरी को  बिर्रा -बिर्रा पुलिस थाना प्रभारी कार्तिकचंद गाइन का आरक्षित केन्द्र जांजगीर स्थान्तरण होने और नव पदस्थ पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार तोड़े का पदभार ग्रहण करने पर   बिर्रा पुलिस स्टाफ ने विदाई व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में थाना प्रभारी कार्तिकचंद गाइन व नवपदस्थ थाना प्रभारी रामकुमार तोड़े का गुलदस्ता से सम्मान किया गया। पूर्व थाना प्रभारी गाईन ने कहा कि आप सबका प्यार और विश्वास का सदा सम्मान करता रहूंगा , वही नव पदस्थ थाना प्रभारी तोडे ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पुरानी फाइलो पर त्वरित कार्यवाही कर पेंडिंग मामलो पर काम करना है।इस अवसर पर अधिवक्ता लक्ष्मी बंजारे, पत्रकार चित्रभानु पाण्डेय, पत्रकार संजू साहू, पूर्व सरपंच देवप्रसाद भारव्दाज की उपस्थिति मे विदाई समारोह संपन्न हुआ। पुलिस स्ट्राफ व पत्रकार वकील के तरफ से श्रीफल शाल पेन डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार तोड़े ने कहा कि जिस तरह से तत्कालीन थाना प्रभारी कार्तिक चंद गाइन के साथ मैंने कार्य किया है,उनके साथ काम करने से मुझे काफी अनुभव मिला है।इनके कार्यकाल मे जनता और पुलिस के बीच आपसी संवाद करने में सफलता मिली है।वहीं पुलिस थाना प्रभारी कार्तिक चंद गाइन ने कहा कि हमेशा अपने स्टाफ को साथ लेकर कार्य किया हूँ।तथा कम समय में इस क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित करने में काफी हद तक सफल हुआ है।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान आरक्षक किशोर दीवान ने व अंत में आभार प्रर्दशन प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे ने किया । कार्यक्रम के अवसर पर दीपेंद्र मधुकर, रूपनारायण बरेठ, लक्ष्मी प्रसाद साहू, कृष्ण चंद मनहर, ईतवारीलाल , जितेंद्र कंवर, चिमन, राजू नेता, जायसवाल, राजेश खुटे, रामकृपाल साहू सरोजनी कटकवार लम्बोदर सिदार,मनोज रत्नेश सहित पुलिस स्टाफ व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।