November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर/08 मई 2021। राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरे वर्ष की पहली किस्त स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि को 21 मई को किसानों के खाते में डालने का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री किसान कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ला ने स्वागत किया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया कि कांग्रेस वायदा निभाना जानती है तथा कांग्रेस जो कहती है वह करती है।महामारी के समय जब किसानों को पैसे और सहायता की सबसे ज्यादा आवस्यकता है उस समय न्याय योजना के माध्यम से किसानों के खातों में पैसा डालने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने बता दिया राज्य में किसानों की हितैषी सरकार है ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भरतीय जनता पार्टी के तमाम अवरोधों और बाधा उतपन्न करने के बावजूद कांग्रेस सरकार किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही ।भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता राजीव गांधी किसान न्याय योजना को धान का बोनस बता कर केंद्र के माध्यम से धान खरीदी को बधित करने का षड्यंत्र रच चुके है ।इन सबसे विचलित हुए बिना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने धान के साथ मक्का गन्ना उत्पादक किसानों को पिछले वर्ष 10हजार रु प्रति एकड़ की सहायता दिया था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि किसी सरकार और राजनैतिक दल के द्वारा अपने चुनावी वायदे को पूरा करने का जुनून मुख्यमंत्री भूपेशबघेल ने दिखाया उनके पास तार्किक ठोस बहाना था केंद्र समर्थन मूल्य से जादा धान की कीमत नही देने दे रहा इसलिए हम मजबूरी में धान की कीमत 2500 नही दे पा रहे लेकिन किसान पुत्र भूपेशबघेल को किसानों के साथ यह वायदा खिलाफी मंजूर नही थी उन्होंने न सिर्फ पूरी शिद्दत से अपने चुनावी वायदे को निभाने के लिए प्रयत्न किए धान 2500 में भले नही खरीद पाए लेकिन राजीव गांधी किसान न्याय योजना के रूप में प्रदेश में किसानी करने वाले सभी किसानों को सहायता देने की अभिनव योजना शुरू कर उसे लगातार दूसरे वर्ष भी क्रियान्वित भी कर रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि एक ओर जहां केंद्र सरकार उर्वरकों की कीमतों में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है वही कांग्रेस की राज्य सरकार किसानों को संकट के समय अतिरिक्त सहायता दे रही है। भाजपा किसानों की आय दुगुना करने की घोषणा कर उनके खिलाफ कानून बनाती है संकट के समय उर्वरकों की कीमत बढ़ाती है कांग्रेस सरकार मदद करती है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT