खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने प्रभार जिले बालोद के लिये चिकित्सा उपकरण व अन्य सामग्री रवाना की
HNS24 NEWS May 6, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने अपने प्रभार जिले के लिये चिकित्सा उपकरण व अन्य सामग्रियाँ रवाना की। आज मंत्री अमरजीत भगत के आवास सरगुजा कुटीर से वाहन हरी झंडी दिखाकर बालोद के लिये रवाना किया। इस वाहन में ऑक्सीजन फ्लोमीटर फेसशील्ड सहित अनेक सामग्रियाँ थीं। मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार वे अपने प्रभार जिलों की ज़रूरतों का ध्यान रख रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने प्रभार जिलों के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र का भी ध्यान रख रहे हैं। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की पहल पर बालोद में सेंट्रल ऑक्सीजन पाइपलाईन 100, हॉस्पिटल बेड 100, गद्दे 100, बेडसाइज लॉकर 100, ओवरबेड ट्रॉली 100, बीएमडब्लू बाल्टी 10, बीएमडब्ल्यू बैग 1200, डिस्पोज़ेबल चादरें 1200, तकिये 300, बीएमडब्ल्यू ट्रॉली 10, पल्स ऑक्सीमीटर 100, शव कवर 500, फेस शील्ड 500 और ऑक्सीजन फ्लो मीटर 150 की आपूर्ति की गई।
हाल ही में उन्होंने सीतापुर, जशपुर, सरगुजा, बालोद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार सामग्रियाँ और उपकरणों की कई खेप भिजवाई हैं। गौरतलब है कि आज शाम चार बजे मंत्री अमरजीत भगत जशपुर में 420 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन संयंत्र का शुभारंभ भी करेंगे। इस समय को कोविड के बढ़ते मामलों के मद्दे नज़र ऑक्सीजन सिलेंडर्स की देशव्यापी मांग है। छत्तीसगढ़ सरकार के निरंतर प्रयासों से छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि संक्रमण का जोखिम अब भी है, इसलिये सरकार द्वारा बेहद सावधानी बरती जा रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल