November 22, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

जांजगीर चांपा : जिला जांजगीर चांपा के सक्रिय कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर चोलेश्वर चंद्राकर ने जांजगीर-चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगले को पत्र लिखकर उन्हें जनहित में सेवा करने की याद दिलाई है डॉक्टर चंद्राकर ने अपने पत्र में चिंता जाहिर करते हुए कहां है कि वे आज रामनवमी के पावन अवसर 21/ 4 /2021 को उन्हे पत्र लिखकर अपेक्षा करते है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से लाखों मजदूर बाहर प्रदेश कमाने खाने चले जाते हैं ऐसे में उन्हें कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप व लाक डाऊन से फिर से सामना करना पड़ रहा है और वह वापसी हो रहे हैं। हालाकि देश के प्रधान ने मजदूरो को वापसी नही होने की अपील की है किन्तु व्य्वाहारिक पह्लु से आप स्वयं अवगत है। एक अनुमान के मुताबिक जिला जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1 लाख 50 हजार मजदूर फिर से वापस होंगे राज्य सरकार अपने सामर्थ्य और व्यवस्था के साथ कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पताल क्वरानटीन सेंटर सहित उपचार के सभी साधन उपलब्ध करा रही है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कोरोनावायरस के इस भयावह समय में दिल से संकल्पित हो कार्य कर रही हैं प्रदेश में डॉक्टर नर्स वार्ड ब्वाय अधिकारी कर्मचारी सफाई कामगार से लेकर सभी अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए तत्परता दिखा रहे हैं ऐसे में जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र के सांसद होने के नाते आपका कर्तव्य बनता है कि कोविड-19 कोरोनावायरस की रोकथाम उपचार सुविधा के लिए व लॉकडाउन के चलते बाहर से आने वाले मजदूरों के हित में अपने सांसद निधि से एक करोड़ की राशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे।डॉक्टर चंद्राकर ने अपना पत्र सांसद को प्रेषित करते हुए अपेक्षा की है कि जांजगीर चाम्पा लोक सभा अनुसूचित जाति व पिछडा वर्ग बाहुल्य जिला है यहाँ कि जनता आपकी सेवा के लिए प्रतिक्षारत है ऐसे मे वे जल्द ही इस दिशा में कारगर कदम उठाकर जनहित में अपना फर्ज निभाएंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने दी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT