November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आपदा और संकट के समय में भी कांग्रेस पर राजनीति करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए वेंटिलेटर के उपयोग की बात स्वीकारते हैं वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर वेंटिलेटर को ले कर भ्रम फैला रहे हैं क़्वालिटी को ले कर सवाल उठा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने के कांग्रेस के एजेंडे के तहत गलत बयानी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि पहले वेंटिलेटर के विषय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जानकारी ले लें और प्रधानमंत्री जी को बदनाम करने की साजिश बंद करें।

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस संकट की घड़ी में आपदा में भी राजनीति करने वाले और सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने की साज़िश करने वाले बयानवीर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर के खिलाफ एपेडिमिक एक्ट में कार्यवाही करने एवं कांग्रेस पार्टी से ऐसे भ्रम फैलाने वाले धनंजय ठाकुर को निष्कासित करने की मांग की हैं। कॅरोना संकट के समय अपनी नाकामी छुपाने राज्यसरकार ने लोगों को भ्रमित करने कांग्रेस पार्टी को लगा रखा है जो मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है । कोई कांग्रेसी वैक्सीन लगाने की उम्र 18 वर्ष करने के लिए मांग रहा है ,कोई केन्द्र सरकार पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकती । राज्य सरकार को 20000 बेड की तुरंत व्यवस्था करनी चाहिए यह समय की आवश्यकता है यह हमारा सुझाव है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT