माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 1-1 लाख के ईनामी 02 माओवादी (जनताना सरकार अध्यक्ष) गिरफ्तार
HNS24 NEWS March 28, 2021 0 COMMENTSबीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 27.03.2021 को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा 1-1 लाख के ईनाम 02 माओवादी (जनताना सरकार अध्यक्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई ।
थाना बासागुड़ा से जिला बल एवं केरिपु 168 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन एवं अपराध मर्ग विवेचना के लिये तिमापुर की ओर निकले थे । अभियान के दौरान तिमापुर नाला के पास से *माड़वी हुंगा पिता कोसा उर्फ डोरा उर्फ तडगू उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी छुटवाई थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर (जनताना सरकार अध्यक्ष)* को पकड़ा गया । जो थाना बासागुड़ा अन्तर्गत दिनांक 12.5.2018 को कोत्तागुड़ा के जंगलों मे पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल, दिनांक 16.12.2016 को गगनपल्ली में ग्रामीण काका गंगा की हत्या में शामिल, दिनांक 22.8.2019 को मुरकुम जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था । इसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 02 स्थाई वारंट भी लंबित है ।
थाना जांगला से जिला बल एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के दौरान कोतरापाल से 01 माओवादी *जिला राम वेको उर्फ बिड़गा पिता बोसे उम्र 32 वर्ष निवासी मडसेपारा कोतरापाल थाना जांगला(जनताना सरकार अध्यक्ष) को पकड़ा गया । जो थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 28.01.2021 को सोमडू उर्फ मल्लेश पोयाम की हत्या में शामिल था ।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा एवं जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल