November 24, 2024
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 3:04 pm रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर एवं मैनपाट की जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले सीतापुर व मैनपाट में कोविड के मामलों और उपचार हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कार्यकारिणी समिति ने मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त किया। हाल ही में मंत्री अमरजीत भगत ने आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपकरण और दवाएँ उपरोक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया था। सुविधाएँ उपलब्ध होने के कारण मरीजों को समय पर समुचित उपचार मिल गया, जीवनदीप समिति की तरफ से और भी उपकरणों और दवाओं की मांग की गई। इस पर विचार करते हुए खाद्य़मंत्री अमरजीत भगत ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

कोरोना काल में चिकित्सा उपकरणों, ऑक्सीजन-वेंटिलेटर को लेकर बेहद अफरा-तफरी मची है। मंत्री भगत ने इस परिस्थिति से बचने के लिये पहले से ही सारे उपाय कर रहे हैं। वे लगातार बैठक लेकर लोगों की समस्याएँ जान और समझकर दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। कल भी उन्होंने बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत जीवनदीप समिति की सामान्य सभा व कार्यकारिणी समिति की बैठक लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु पत्र अग्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्रिटिकल हालत में लाए गए मरीज को परेशान न होना पड़े या भटकना न पड़े इसका ध्यान रखा जा रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT