महासमुंद एसपी संतोष सिंह ने ईमानदार किसान मेघराज ठाकुर कृषक को किया सम्मानित
HNS24 NEWS February 9, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : कोमाखान दरबेकेरा निवासी कृषक अमर सिंह पिता अग्नि जिला सहकारी बैंक कोमाखान से ₹49500 रुपए लेकर निकला था लेकिन वह पैसा उसके हाथ से गुम गया। इसकी सूचना उसने तत्काल बैंक के पास ड्यूटी कर रहे आरक्षक को दी। आरक्षक ने तत्काल वह सूचना अपने थाने को प्रेषित की और कोमाखान पुलिस उस गुम हुए धन की खोज में जुट गई। उधर जिस व्यक्ति ने उस धन को पाया था वह टेनगराही निवासी कृषक मेघराज ठाकुर था। गुम हुए पैसों के साथ बैग में जमीन के कागजात, आधार कार्ड की कॉपी और धान बेचने का प्रमाणपत्र था। इसे देखकर मेघराज ठाकुर ने उस पैसे के मालिक कृषक अमर सिंह को फोन किया कि आपका पैसा जो गुमा हुआ था वह मुझे मिला है। आप आकर अपना पैसा ले जाइए। अमर सिंह ने इसकी सूचना कोमाखान पुलिस को दी। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पैसों के असली मालिक कृषक अमर सिंह के साथ मेघराज ठाकुर के पास जा पहुंची और मेघराज ठाकुर ने अमर सिंह का पूरा पैसा और कागजात उसके सुपुर्द कर दिया। इस ईमानदारी से खुश होकर कृषक अमर सिंह ने मेघराज ठाकुर को पुरस्कृत किया तथा कोमाखान पुलिस के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही इस से प्रभावित होकर कोमाखान थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने कृषक मेघराज ठाकुर को श्रीफल देकर थाने में सम्मानित किया। महासमुंद एसपी संतोष सिंह ने ईमानदार किसान मेघराज ठाकुर को पुलिस जिला मुख्यालय बुलवाया। वहां कृषक को सम्मानित किया जाएगा, जिससे समाज में ईमानदारी और सहयोग जैसे गुणों को प्रोत्साहन मिल सके।