रायपुर : दिनांक 22.03.2021 को जिला दन्तेवाड़ा एवं नारायणपुर से 02 दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान हेतु बोदली (जिला दन्तेवाड़ा) तथा कड़ेमेटा (जिला नारायणपुर) से फोर्स रवाना किया गया था, जिसमें डीआरजी नारायणपुर के 90 जवान शामिल थे। आज दिनांक 23.03.2021 के दोपहर लगभग 03ः10 बजे कड़ेमेटा कैम्प (जिला नारायणपुर) का बल वापस कैम्प पहुंचा। इसके उपरान्त डीआरजी नारायणपुर का बल जिला मुख्यालय नारायणपुर वापसी हेतु रवाना हुआ। लगभग 04ः15 बजे कड़ेनार तथा कन्हारगांव के बीच कडे़नार कैम्प से लगभग 03 कि.मी. की दूरी पर मरोड़ा गांव के समीप नक्सलियों द्वारा डीआरजी जवानों को लेकर जा रही बस पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे बस सड़क के किनारे गड्ढे की तरह गिर गई। इस विस्फोट में डीआरजी के 02 प्रधान आरक्षक, 01 आरक्षक, 01 आरक्षक चालक एवं 01 सहायक आरक्षक कुल 05 जवान शहीद हो गये तथा 16 जवान घायल हुये हैं, जिनमें से 07 घायल जवानों को बेहतर ईलाज हेतु भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया है एवं शेष अन्य घायल 09 जवानों का ईलाज नारायणपुर में किया जा रहा है।
*शहीद जवानों के नाम -*
1. प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, ग्राम बहीगांव
2. प्रधान आरक्षक जयलाल उईके, ग्राम कसावाही
3. आरक्षक सेवक सलाम, कांकेर
4. आरक्षक चालक करण देहारी, अंतागढ,़ जिला कांकेर
5. सहायक आरक्षक विजय पटेल, नारायणपुर
*बेहतर ईलाज हेतु रायपुर भेजे गये घायल जवानों के नाम -*
1. प्रधान आरक्षक नारायण नेताम
2. प्रधान आरक्षक रमेश सोरी
3. आरक्षक उमेश सोरी
4. आरक्षक सकेन्द्र नेताम
5. सहायक आरक्षक प्रेमचंद पात्र
6. सहायक आरक्षक हेमचंद पात्र
7. सहायक आरक्षक हेमेश्वर पात्र