चेम्बर चुनाव-2021 अंतिम चरण के चुनाव हेतु मतदान 20 मार्च 2021 को
HNS24 NEWS March 18, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, मनमोहन अग्रवाल, के.सी. माहेश्वरी, संजय देशमुख, महावीर तालेड़ा, विजय जैन,अनिल जैन (कुचेरिया) मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस.कर, ने जानकारी दी कि चेम्बर पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष– 2021 हेतु पांचवें एवं अंतिम चरण के तहत दिनांक 20 मार्च 2021,शनिवार को रायपुर मतदान केन्द्र-श्री गुजराती शाला भवन, सेक्टर-04,देवेन्द्रनगर, रायपुर में संपन्न होगा। मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली एवं निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने आगे बताया कि रायपुर मतदान केन्द्र- गुजराती शाला भवन, सेक्टर-04,देवेन्द्रनगर, रायपुर में रायपुर नगर, रायपुर जिला, बलौदाबाजार-भाटापारा जिला, गरियाबंद जिला, महासमुंद जिला एवं मध्यप्रदेश के बालाघाट, शहडोल, राजगढ़ जिले के मतदाता मतदान करेंगे।
रायपुर मतदान केन्द्र में कुल 39 बूथ बनाये गये हैं। बूथ कमांक 1 से 19 तक के मतदाता मतदान करने हेतु गेट कमांक-01 “ब्लॉक-ए” (सरस्वती स्कूल की ओर) से प्रवेश करेंगे एवं बूथ कमांक 20 से 39 तक के मतदाताओं के लिये गेट क्रमांक-02 (पंडरी की ओर)से प्रवेश हेतु व्यवस्था की गई है।
गेट कमांक-01 “ब्लॉक-ए”में रायपुर शहर के मतदाता जिनका E-1 से E-4389 से तथा गेट कमांक-02 “ब्लॉक-बी” से जिनका E-4390 से E-7529 एवं अभनपुर, आरंग, धरसींवा, खरोरा, मांढर, मंदिरहसौद, नवापारा E-7530 से E-7712 तथा नेवरा-तिल्दा E-7713 से E-7944 एवं बालाघाट, शहडोल, राजगढ़ जिले के मतदाता E-16212 से E-16215 इसी के साथ ही बलौदाबाजर-भाटापारा जिला के मतदाता जिनका E-8174 से E-8720 व महासमुंद जिले के मतदाता जिनका E-14247 से E-14513 तथा गरियाबंद जिले के मतदाता E-12704 से E-12981 के मतदाता मतदान करेंगे।
रायपुर मतदान केन्द्र में कुल 9040 मतदाता हैं । रायपुर शहर व जिले के मतदाता प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं 8 उपाध्यक्ष, 8 मंत्री इस तरह कुल 19 पदों हेतु मतदान करेंगे।
महासमुंद एवं गरियाबंद, बलौदाबाजार भाटापारा जिले के मतदाता 5 पदों हेतु मतदान करेंगे तथा मध्यप्रदेश के मतदाता प्रदेश के 3 पदों के लिये मतदान करेंगे।
मतदान हेतु लगभग 130 पीठासीन/मतदान एवं जोनल अधिकारी व अतिरिक्त दल बनाये गये हैं। मतदान हेतु कोविड-19 के पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा तथा मतदान केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है, साथ ही पूर्ण सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन, सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था की गई है।
मतदान स्थल में प्रत्याशियों को सिर्फ मत देने हेतु प्रवेश दिया जायेगा। पेनल द्वारा अधिकृत एजेंटों को फोटोयुक्त परिचय पत्र जो चेम्बर कार्यालय से निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है उन्हीं को प्रवेश दिया जायेगा तथा सभी पेनल के अभिकर्ताओं को प्रातः 9 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतदान हेतु मतदाता को फोटोयुक्त शासकीय परिचय पत्र/ चेम्बर द्वारा जारी परिचय पत्र/आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से किसी एक को लाना अनिवार्य है उसके बगैर मतदान स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा। मतदान स्थल पर मोबाईल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
दिनांक 18 मार्च 2021 को शाम 5 बजे निर्वाचन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मतदान कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस.कर, एम. आर.सावंत, निर्वाचन अधिकारी के.सी.माहेश्वरी ने चुनाव संपन्न करवाने हेतु दिशा-निर्देश देते हुए विस्तृत जानकारी दी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म