November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

चिरमिरी. पुलिस ने 8वीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा की हत्या करने वाले उसके नाबालिग बड़े भाई (17) को गिरफ्तार कर लिया है। बहन ने उसके चरित्र पर शंका करने पर भाई को लगड़ा कहकर गाली दी थी।

इसके बाद भाई ने गुस्से में आकर चाकू से उसके सीने पर दो बार तथा गले पर दो बार वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस को गुमराह करने उसने बहन के दुपट्टे का ही फंदा बनाकर उसे छत की पाइप से लटका दिया था। चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उके ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वार्ड क्रमांक-15 हल्दीबाड़ी हिरागिर दफाई निवासी मृतका के नाबालिग भाई पर संदेह होने के कारण पूछताछ की गई।

इस दौरान नाबालिग भाई ने हत्या की वारदात को अंजाम देने स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 4 फरवरी सुबह करीब 10.30 बजे नाबालिग भाई ने अपनी बहन को घर के अंदर बंद कर दिया और बाहर से ताला लगाकर फे्रश होने गया था।

करीब 15-20 मिनट बाद लौटने पर ताला खोलकर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कुण्डी बंद थी और अंदर से कुछ-कुछ आवाज आ रही थी। इसके बाद नाबालिग भाई ने जोर से धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया था। इस दौरान उसकी बहन नहाने के लिए बाथरूम में घुस रही थी। उसने अपनी बहन को बुलाकर पूछा कि वह लड़का फिर आया था क्या?

इतना पूछने पर बहन आक्रोशित हो गई और अपने भाई को बोली, लंगड़ा तेरे को क्या करना है। इस पर भाई आक्रोशित होकर कच्चे मकान की छत (पटाव) में रखे रॉड को निकालकर उसके सिर में दो बार वार किया। इस दौरान मृतका गुस्सा हो गई और तकिया के नीचे से चाकू लाकर डराने का प्रयास कर रही थी।

मामले में आरोपी भाई ने अपनी बहन के हाथ से चाकू छिनकर दो बार उसके सीने व दो बार उसके गले पर वार कर दिया। इससे बहन बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद भाई ने बहन के ही दुपट्टे का फंदा बनाकर पटाव के पाइप से लटका दिया था। नहानी से निकली और भाई से छीना-झपटी में शरीर पर बचा सिर्फ समीज
सीएसपी उके ने बताया कि घटना तिथि को मृतका नहाने जा रही थी। इस दौरान उसके भाई ने नहानी घर से बाहर बुलाया था और इसी बीच भाई-बहन के बीच छीना-झपटी हुई थी। इससे मृतका के शरीर में सिर्फ समीज बची थी। चिरमिरी पुलिस ने नाबालिक मुलजिम को बाल सम्प्रेषण गृह अम्बिकापुर भेज दिया है।

मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी केके शुक्ला, एएसआई लवांग सिंह, धनंजय सिंह, हेमपाल सिंह, सुखलाल खलखो, चंद्रसेन ठाकुर, हरिश शर्मा, अरविंद मिश्रा, जय ठाकुर, संजय पाण्डेय, पुरुषोत्तम बघेल, दिनेश उइके, सुमन सिंह ,भानु प्रताप सिंह,आदि शामिल थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT