November 24, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर अभियान कार्रवाई में सर्वाधिक ठेले व गुमटी संचालक चपेट में आए।

लेकिन दिलचस्प की बात यह है कि कोई भी बड़ा होटल संचालक इनकी पकड़ में नही आया। जो गुमटी चालक छापामार कार्रवाई की चपेट में आए उनका कहना है कि जानकारी के अभाव में वे अपना रोजी रोटी चलाने के लिए अपने ठेले पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे थे और आगे से वे इसका उपयोग नही करेंगे।

रायगढ़ के गरीब ठेला संचालका जीतू गुप्ता कहते हैं कि सुबह-सुबह वे अपना कारोबार शुरू करते हैं और उसमें चंद कमाई से उनका घर चलता है। लेकिन प्रशासन कार्रवाई से उनका पूरा कारोबार ठप्प हो गया। उनका कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि उन पर तत्काल कार्रवाई न करे। वहीं जिले के खाद्य अधिकारी जीपी राठिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शहर में घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल किये जाने पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी यह जारी रहेगी। खाद्य अधिकारी का यह भी कहना है कि मौके पर पकड़े गए सभी सिलेंडरों को राजसात करके संचालकों को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि यह जांच टीम रामनिवास टाकीज चौक के तुलसी होटल तथा कुछ अन्य होटलों में भी पहुंची थी पर इस टीम को वहां कुछ नही मिला जो चौकाने वाली बात है।

इस अभियान में नगर निगम की तरफ से सफाई दरोगा की टीम तथा खाद्य विभाग की तरफ से खाद्य अधिकारी जीपी राठिया, खाद्य निरीक्षक चितरंजन के अलावा अन्य सहयोगी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही साथ एचपी तथा इंडेन गैस संचालकों को भी इस टीम ने यह चेतावनी दी कि कहीं भी बिना कार्ड के सिलेंडर पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। चूंकि नियम विपरीत घरेलू गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल प्रतिबंधित होनें के साथ-साथ खाद्य अधिनियम की धाराओं की परिक्षेत्र में आता है। सभी जब्त सिलेंडरों को टीम ने संचालकों के हस्ताक्षर कराने के बाद अपने कब्जे में ले लिया है। इन सभी गैस सिलेंडरों को राजसात करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
बचे गए बड़े गैस सिलेंडर तस्कर
जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर शहर में घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल की जांच करते हुए टीम ने जिन लोगों पर कार्रवाई की है उनमें अधिकतर गरीब तबके के छोटे गुमटी संचालक शामिल है जिन्हें रोजाना अपनी रोजी रोटी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है पर इस कार्रवाई में वे बड़े सिलेंडर तस्कर पकड़ में नही आए जो बड़े होटलों, शादी समारोह व विभिन्न पार्टियों में बड़े पैमाने पर घरेलू गैस सिलेंडर उठाकर हजारों की कमाई प्रतिदिन करते हैं। यह कार्रवाई भी आज दिखावे में शुरू हुई और दोपहर होते-होते टीम वापस भी लौट गई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT