मंत्री अमरजीत भगत के न्यायाधीश पुत्र के नाम कराई गई है ज़मीन, कोरवा आदिवासी परिवारों का धोखे से ज़मीन हड़पने का आरोप, जाँच दल एक सप्ताह में रिपोर्ट देगा ..भाजपा ने जाँच दल गठित किया
HNS24 NEWS February 20, 2021 0 COMMENTSरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जशपुर ज़िले के गुतकिया ग्राम में विशेष संरक्षित जनजाति एवं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवार की पूरी लगभग 25 एकड़ ज़मीन प्रदेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत के न्यायाधीश पुत्र के नाम करा लिए जाने के मामले की जाँच-पड़ताल के लिए पार्टी पदाधिकारियों का एक दल गठित किया है जिसमें बतौर संयोजक रायगढ़ की संसद सदस्य गोमती साय व सह-संयोजक पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल के अलावा पूर्व मंत्री गणेशराम भगत, पूर्व संसद सदस्य कमलभान सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत तथा पूर्व ज़िला अध्यक्ष व अधिवक्ता नरेश नंदे शामिल किए गए हैं। इस मामले में कोरवा आदिवासियों ने धोखे से ज़मीन हड़पने का आरोप भी लगाया है। यह जाँच दल पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी जाँच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर भाजपा प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगा।