November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक18 फरवरी 2021/छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने राज्य शासन की योजनाओं से अल्पसंख्यकों को लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि शासन की योजनाओं में हितग्राहियों का चयन करते समय यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि उसमें अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्राहियों को जरूर शामिल किया जाए। छाबड़ा ने बलौदा बाजार जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में अल्प संख्यक वर्ग के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।

छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की सभी महात्वाकांक्षी योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नगरों एवं गांवों में जहां भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निवास करते हैं। वहां कब्रिस्तान के लिए भूमि आरक्षित कर वहां बाउंड्रीवाल बनायें, जिससे वहां पर अन्य अतिक्रमण नहीं किया जा सके। साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का शीघ्र ही चयन करें और कमेटी की बैठक आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन की विभिन्न स्कालरशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी स्कूलों मंे इसकी जानकारी अनिवार्य दी जाएं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित होना चाहिए।
बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य  हाफिज हुसैन, सचिव  एम. आर. खान, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष  राकेश वर्मा, कलेक्टर  सुनील कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT