PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए सौंपी चादर, 7वीं बार चड़ेगी
HNS24 NEWS February 18, 2021 0 COMMENTSदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की अजमेर स्थित दरगाह पर चादर पेश की जाएगी. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अजमेर पहुंचकर यह चादर पेश करेंगे. गरीब नवाज के 809वें उर्स के मौके पर यह चादर उन्हें पेश की जा रही है. प्रधानमंत्री ने यह चादर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को आज सौंप दी है. इस बार इस चादर का रंग गहरा पीला है. यह रंग अपने आप में सूफीयत का संदेश देता है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ सबका विकास’ न केवल बोलते हैं, बल्कि उसे जीवन में उतारते भी हैं. वो एकमात्र गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार चादर पेश की है. नकवी ने कहा कि अभी देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है, ऐसे समय में प्रधानमंत्री भाईचारे, शांति का संदेश और सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने पहली बार 2015 में चादर पेश की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवीं बार प्रसिद्ध दरगाह पर चादर पेश की है.