सीधी में चोरों के हौसले बुलंद…चोरो ने पुलिस के बाद पत्रकार को बनाया निशाना
HNS24 NEWS February 16, 2021 0 COMMENTSअरुण गुप्ता : सीधी : जिले में चाहे पुलिस कितनी भी कार्यवाही करती हो लेकिन चोरों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अभी कुछ दिन पहले पुलिस कॉलोनी में ही एक ही रात में लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के कमरों के ताले चटका कर सामान पार कर दिए थे लेकिन पुलिस चोरों को ढूंढने में नाकामयाब रही बीते 14 फरवरी की रात्रि 10:00 बजे के लगभग नौढ़िया में संचालित दैनिक अग्निवार्षा कार्यालय में चोरों ने हाथ साफ किया जमोड़ी पुलिस द्वारा संदेहियों को पकड़कर पूछताछ भी की गई लेकिन चोरों को पकड़ने में फिर नाकामयाब रही सीधी में हालात यह है कि पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने से डर रही है लोगों की दबी जुबान सुनने में आता है कि शिकायत होने पर लाइन हाजिर हो जाती है नौकरी बचाना जरूरी है देखना यह होगा कि चोरों पर पुलिस आखिर कब तक अंकुश लगा पाएगी या इसी तरह चोरों की दहशत में सीधी जिला चलता रहेगा।
*यह पूरा मामला*
जिला मुख्यालय के पीछे स्थित नौड़ीया स्थित दैनिक अग्निवर्षा कार्यालय में पत्रकार अरुण गुप्ता काम खत्म करके 9:30 बजे के लगभग ऑफिस में ताला बंद कर होटल खाना खाने के लिए चले गए बताया गया कि घात लगाए चोरों ने इसी दरमियान गेट का ताला तोड़ ऑफिस के अंदर रखें लैपटॉप कैमरा माइक आईडी लेकर फरार हो गए हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने ऑफिस में रखे दस्तावेज को भी बारीकी खंगाला था तथा दस्तावेजों को फाड़ कर फेंक दिए थे। पत्रकार जैसे ही रात्रि 10:30 बजे के लगभग ऑफिस पहुंचा तब गेट में ताला नहीं लगा था तथा ऑफिस अंदर से बंद था। जहां सूचना मिलने के बाद जमोडी पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना में जुटी हुई थी।
*24 घंटे के बाद भी हाथ नह लगे आरोपी*
घटना को 24 घंटा से ऊपर गुजर गया लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ में कुछ हाथ नहीं लगा है उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते पुलिस कॉलोनियों में चोरों ने 6 पुलिसकर्मियों के घर का ताला चटकाए थे जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है जिसको लेकर चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। पत्रकार के द्वारा बताया गया कि बगल में किसलय द्विवेदी नामक युवक रहता था जिसका चोरी डकैती समेत कई मामले पूर्व से ही चुरहट समेत जिले भर के थानों में दर्ज है शंका जताई जा रही है कि दोस्तों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। वही जमोड़ी पुलिस आरोपियों को उठाकर महज पूछताछ कर छोड़ दी है जिससे आगे भी चोरी के अंजाम दिया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा झूठ बोल रहे
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण