सुरक्षा व्यवस्था, सायबर ठगी एवं जागरूकता के मद्देनजर बैंककर्मियों की ली गई बैठक
HNS24 NEWS February 10, 2021 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 09.02.2021 को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव के निर्देष पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विधानसभा राहुल देव शर्मा एवं प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, जागरूकता एवं सायबर संबंधी ठगों के मद्देनजर रायपुर शहर के विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजरों एवं बैंककर्मियों की बैठक ली गई। बैठक में उक्त अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों में लगे अलार्म एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को दुरूस्त रखने के साथ ही उक्त उपकरणों का समय – समय पर परीक्षण करने कहा गया। नगदी रकम लाने व ले जाने वाले संबंधित व्यक्तियों के वेरीफिकेषन कराने, बैंक में आने – जाने वालों के उपर नजर रखने एवं ग्राहकों को जागरूक करने निर्देषित किया गया।
सायबर ठगी के मामलों में एक नोड़ल अधिकारी नियुक्त करने कहा गया ताकि किसी भी व्यक्ति से आॅन लाईन ठगी होती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित या पुलिसकर्मी को तत्काल रिस्पांस दी जाये ताकि पीड़ित के रकम को बचाया जा सके। यदि कोई व्यक्ति आॅन लाईन ठगी का षिकार होता है तो वह बैंक जाकर अपने खाता से संबंधित एवं जिस खाता में रकम स्थानांतरित हुआ है के संबंध में जानकारी मांगी जाती है तो उन्हें बैंक द्वारा जानकारी समय पर प्रदान नहीं की जाती जिससे ठगी का षिकार हुये पीड़ित के बैंक संबंधी की जानकारियों के अभाव में सायबर सेल की अग्रिम कार्यवाही रूक जाती है। इस संबंध में बैंक कर्मियों से भी षिकायत व सुझाव मांगे गये है। बैंककर्मियों एवं पुलिसकर्मियों का एक ग्रुप बनाने जिसमें सायबर संबंधी अपराधों के संबंध में या आॅन लाईन ठगी के संबंध में कोई भी जानकारी मांगी जाती है तो तत्काल जानकारी उपलब्ध करायी जाये के संबंध में भी चर्चा किया गया।