November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

कबीरनगर : राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

हीरापुर में अवैध शराब फैक्टी के भंडाफोड़ के बाद कबीर नगर इलाके की आरडीए कॉलोनी में एक और अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ। शनिवार को हीरापुर इलाके में अवैध फैक्ट्री संचालक कुलवंत सिंह से हुई पुछताछ में इस अवैध शराब फैक्ट्री के खुलासे हुए।

.बताया जा रहा है कि आरोपी कुलवंत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने आरडीए कॉलोनी में दबिश देकर आरोपी गुरमेल सिंह के कब्जे से बडी मात्रा में कच्ची शराब समेत भारी मात्रा में स्प्रिट और कैमिकल जब्त किया गया है। महिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह   फैक्ट्रियां नहीं कह सकते हैं । यह अवैध शराब बनाया जा रहा था उसकी भनक स्थानीय लोगों को भी नहीं था।

शनिवार को हीरापुर के एक घर में अवैध फैक्ट्री के छापे के दौरान पुलिस के भी होश उस समय उड़ गये जब घर के अंदर दीवार में अलमारीनुमा दरवाजा खोलकर एक हॉल में पूरी शराब फैक्ट्री मिली…हालांकि मीडिया मौके को न दिखा पाये इसके लिए पुलिस ने चीते की फुर्ती से भी तेजी से फैक्ट्री सील करने में देरी नही की….अगर पुलिस दोनो आरोपियो से कड़ाई से पुछताछ करे तो इस पुरे मामले में कई और आरोपियो की संलिप्तता सामने आ सकती है…गौरतलब है कि पिछले दिनो राजधानी में आबकारी विभाग द्वारा अवैध परिवाहन करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया था जिसके बाद पुलिस के मुखिया डीजीपी ने राजेन्द्र नगर थाने के थानेदार पर निलबंन की कार्रवाई की थी। शनिवार को हीरापुर में हुए अवैध शराब फैक्ट्री के खुलासे के बाद रेड़ कार्रवाई करने वाली महिला सीएसपी को तलब कर जानकारी ली थी और नाराजगी जताते हुए एसएसपी रायपुर से पूरे मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे।

फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपियो पर आबकारी एक्ट की धाराओ में मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।

कबीरनगर क्षेत्र वासियों का सुने तो यह कबीरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी भी मानी जा रही है। कबीरनगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जयसवाल के आने के बाद कबीरनगर क्षेत्र में सुधार हुआ है। पहले बदमाश बेखौफ घूमते थे,जिसकी धरपकड़ कर कार्यवाही की गई है।अब इस इलाका में काफी सुधार हुआ है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT