November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। वह युवक एक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने के लिए विधानसभा पहुंचा था। नियुक्ति पत्र में विधानसभा सचिव का फर्जी हस्ताक्षर था।

पत्र देखकर हड़कंंप मच गया। फर्जीवाड़े की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम देवचरण चंद्रा है। विधानसभा पुलिस थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि पांच फरवरी को मालखरौदा सारसडोल निवासी देवचरण चंद्रा नामक युवक कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी का एक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर विधानसभा पहुंचा। उसने वहां मौजूद कर्मचारियों से जब यह कहा कि मैं ज्वाइन करने आया हूं, इसमें तीन और लोगों का नाम है।

वे तीनों भी ज्वाइन करने के लिए आये थे क्या? फिर विधानसभा के कर्मचारियों ने देखा कि इस तरह से कोई वेकैंसी तो निकली ही नहीं है। तब उनके द्वारा पूछा गया कि क्या उसने इसे लेकर कोई आवेदन दिया है तो उसने नहीं कहा। फिर जब इससे पूछा गया कि ये नियुक्ति पत्र किसने दिया है तो उसने बताया कि मरीन ड्राइव में उमेश नाम के व्यक्ति ने दिया है।

उमेश को दिसंबर 2020 से वह पहचानता है, लेकिन वह कहां रहता है, उसे नहीं पता। साथ ही इसने बताया कि उससे कोई पैसा नहीं लिया गया है। विधानसभा की ओर से की गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT